फोटो

पिता चंकी पांडे की 2 आदतों से परेशान हैं बेटी अनन्या, कर चुकी हैं आगाह, इंस्टाग्राम डिलीट करने की दे डाली थी धमकी

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद अनन्या पांडे ने 6 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक्ट्रेस की कई फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं. लेकिन ओटीटी अनन्या पांडे के लिए संजीवनी साबित हुई है. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों और सीरीज के साथ ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं.

01

ig

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने पिता और एक्टर चंकी पांडे के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें अपने पिता की कौन सी आदतें पसंद नहीं हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो उन्हें आगाह भी कर चुकी हैं. अनन्या पांडे ने अपने पिता की आदतों से तंग आकर उन्हें इंस्टाग्राम डिलीट करने की सलाह भी दे दी थी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम ananyapanday)

02

ig

अनन्या पांडे और चंकी पांडे ने हाल ही में वोग के साथ बात करते हुए एक-दूसरे के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में भी बताया. पिता के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में अनन्या पांडे कहती हैं कि उन्हें चंकी का फैशन सेंस पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी वो उनसे कपड़े उधार लेती हैं. वो कहती हैं कि उन्हें अपने पिता फैशन सेंस थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन फिर भी वो कपड़े उधार लेती हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम ananyapanday)

03

ig

ड्रीमगर्ल 2 फेम एक्ट्रेस कहती हैं, अगर फिल्मों की बात करें तो हम अलग-अलग पीढ़ियों से हैं और अलग तरह के एक्टर हैं. लेकिन हम उन फिल्मों के प्रति एकजुट होते हैं जिन्हें हम देखना पसंद करते हैं. हम एक साथ कई फिल्में देखी हैं. हमें पुष्पा 2: द रूल (2024) और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) जैसी कमर्शियल फिल्में देखना पसंद है. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम ananyapanday)

04

ig

अनन्या पांडे आगे बताती हैं, कभी-कभी स्क्रिप्ट चुनते समय हमारी बहस हो जाती है क्योंकि मैं अपने आर्ट को जितना हो सके उतना ही एक्सप्लोर करना चाहती हूं. मैं अलग-अलग तरह के रोल्स करना चाहती हूं, जो ज्यादा महत्व रखें. मुझे अच्छा लगता है कि वो(चंकी) मुझे मेरे हिस्से की गलतियां करने देते हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम ananyapanday)

05

ig

इससे पहले अनन्या पांडे ने अपने पुराने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि चंकी पांडे सोशल मीडिया पर कुछ भी बिना पढ़े ही लाइक कर देते हैं. कई बार वो ऐसी हरकतें कर देते हैं जो एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए मुसीबत का सबक बन जाती हैं. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम ananyapanday)

06

ig

अपने कॉमिक अंदाज के लिए मशहूर चंकी पांडे के बारे में अनन्या पांडे न कहा था कि वो सोशल मीडिया पर अपनी हरकतों के लिए काफी ट्रोल होते हैं. कई बार उनकी हरकतों का एक्ट्रेस पर भी काफी असर पड़ता है. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम ananyapanday)

07

ig

अनन्या पांडे कुछ समय पहले ‘वी आर युवा’ के शो ‘बी ए पैरेंट यार’ में अपने पिता के साथ शामिल हुई थीं. इस शो पर चंकी पांडे की सोशल मीडिया पर एक्टिविटी के बारे में बात की थी. इस दौरान ही उन्होंने चंकी से कहा था, आपको इंस्टाग्राम डिलीट करने की जरूरत है. आप बिना पढ़े कुछ भी कर देते हैं और फिर हम लोगों को दिक्कत हो जाती है. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम ananyapanday)

08

ig

अब अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. पिछले साल इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी जिसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कर रही है. इस फिल्म का नाम केसरी 2 है जो जलियावाला बाग नरसंहार पर आधारित होगी. (फोटो साभार-इंस्टाग्राम ananyapanday)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top