समाचार

तुहिन कांत पांडे बने नए सेबी प्रमुख, माधबी पुरी बुच की लेंगे जगह, 3 साल तक रहेंगे इस पद पर

मोदी सरकार ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को अगला सेबी प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है. वह अगले 3 सालों के लिए इस पद पर रहेंगे. तुहिन कांत पांडे मौजूदा सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे.

मोदी सरकार ने वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को अगला सेबी प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है. वह अगले 3 सालों के लिए इस पद पर रहेंगे. तुहिन कांत पांडे मौजूदा सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे.

ये भी पढ़ें:-  Guwahati to Chennai Amrit Bharat Train: असम को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात! जानें रूट, टिकट प्राइस समेत अन्य डिटेल्स

तुहिन कांत पांडे ओडिशा कैडर के1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस अधिकारी हैं. और मोदी 3.0 सरकार में भारत के सबसे व्यस्त सचिवों में से एक हैं. वे फिलहाल केंद्र सरकार में चार महत्वपूर्ण विभागों को संभाल रहे हैं. उन्हें 7 सितंबर 2024 को वित्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था.

तुहिन कांत पांडे की नियुक्ति की घोषणा वाले आदेश में लिखा है- ‘कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने वित्त सचिव और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडे (IAS OR:1987) को सेबी चेयरमैन के पद पर नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है. शुरुआत में वह चार्ज लेने से 3 सालों तक या अगले आदेश तक, जो भी कम हो, इस पद पर रहेंगे.’

ये भी पढ़ें:-  किसान क्रेडिट ने रचा इतिहास! खातों में पहुंचे 10 लाख करोड़ रुपये, 7 करोड़ किसानों को मिला लाभ

sebi

मौजूदा सेबी चीफ माधबी पुरी बुच 2 मार्च 2022 को सेबी चेयरपर्सन बनी थीं. इससे पहले वह अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2022 तक सेबी में होल टाइम मेंबर थीं. बुच के कार्यकाल में कई रेगुलेटरी चैलेंज आए और उन्हें कई विवादों का भी सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:-  IndusInd Bank: बैंक को मिला जीएसटी डिमांड नोटिस; जानें जुर्माना सहित कितना देना होगा पैसा!

माधबी पुरी बुच पर हिंडनबर्ग रिसर्च ने कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी वजह से वह विवादों में आ गई थीं. उन पर सेबी के कुछ कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के आरोप भी लगे. हालांकि, कोई भी आरोप साबित नहीं हो सका.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top