खेल

300वें मैच में टूटेंगे ये 6 महारिकॉर्ड! वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब विराट कोहली

न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि यह उनके वनडे करियर का 300वां मैच होगा. विराट कोहली इस मैच में 6 महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कल यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच यह महामुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई थी. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक पूरे कर चुके हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,503 रन पूरे कर चुके हैं. न्यूजीलैंड को सबसे बड़ा खतरा विराट कोहली से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि यह उनके वनडे करियर का 300वां मैच होगा. विराट कोहली इस मैच में 6 महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ Match : रोहित शर्मा बाहर! न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन कर सकते हैं कप्तानी, महामुकाबले में किसके हाथ लगेगी बाजी

1. वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली अभी तक 299 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 14085 रन बना चुके हैं. अगर विराट कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 150 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वे श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली ऐसे में वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अपने 15 साल के लंबे वनडे करियर के दौरान कुमार संगकारा ने श्रीलंका और ICC के लिए 404 मैच खेले और 14,234 रन बनाए थे.

2. वनडे में दूसरे सबसे सफल फील्डर

विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं. अगर 36 वर्षीय विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 3 कैच लपकने में सफल हो जाते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 160 कैच के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे. विराट कोहली ऐसे में वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे सफल फील्डर बन जाएंगे. श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 218 कैच पकडे़ हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इस सीजन माही के सामने गेंदबाजों की खैर नहीं! MSD के बैट में बड़ा बदलाव

3. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में 15 मैच खेले गए, जिसमें उन्होंने 651 रन बनाए हैं. अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 51 रन और बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह शिखर धवन का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैच खेले हैं और 701 रन बनाए हैं.

4. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम 142 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के चार सीजनों में वेस्टइंडीज के लिए कुल 17 मैच खेले और 791 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें:- ICC ODI Rankings: विराट कोहली की टॉप 5 में एंट्री, गिल ने नंबर 1 की पोजिशन की मजबूत

5. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

अगस्त 2008 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने के बाद से विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 ODI मैच खेले हैं. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1645 रन बनाए हैं. विराट कोहली अगर रविवार को 106 रन और बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के 1750 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 वनडे मैचों में 1971 रन बनाए.

6. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 31 वनडे मैचों में छह शतक लगाए हैं. अगर विराट कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक बना लेते हैं, तो वह कीवियों के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 7 शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं. वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह-छह शतकों के साथ अपना करियर समाप्त किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top