वनप्लस ने एक नई रेड रश डेज सेल की घोषणा की है, जो आज 4 मार्च से शुरू हो रही है और ये 9 मार्च तक चलेगी. ये सेल वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर चल रही है. आइये देखते हैं वनप्लस अपना हैंडसेट्स पर कितनी छूट दे रहा है.
ये भी पढ़ें :- फोन है या रुमाल? तीन बार फोल्ड हो जाता है ये Smartphone, छोटी सी जेब में भी हो जाएगा फिट
नई दिल्ली. अगर आप लंबे समय से वनप्लस के किसी हैंडसेट पर नजर गड़ाए बैठे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है. वनप्लस ने एक नई रेड रश डेज सेल (Red Rush Days sale) शुरू की है. ये सेल आज 4 मार्च से शुरू हो रही है और 9 मार्च तक चलेगी. इस दौरान वनप्लास की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको वनप्लस के हैंडसेट पर भारी छूट मिल रही है. सेल में, वनप्लस ने OnePlus 13, OnePlus 12R, OnePlus Nord 4, OnePlus Pad 2 और कई डिवाइस पर बड़ी छूट मिल रही है.
कंपनी ने Sale के बारे में जो डिटेल्स शेयर किए हैं, उसके अनुसार OnePlus 13 खरीदने पर आपको 5,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. वहीं OnePlus 13R खरीदते हैं तो रेड रश डेज सेल में आपको 3,000 रुपये की छूट का फायदा होगा. 13R स्मार्टफोन पर बिना किसी शर्त के 2,000 रुपये की फ्लैट कीमत में गिरावट भी मिलेगी. याद दिला दें कि OnePlus 13 को हाल ही में भारत में 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 13R को 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
ये भी पढ़ें :- एक ही नजर में सैमसंग के इस मोबाइल पर हो जाएंगे फिदा! 11 हजार से ज्यादा का बंपर डिस्काउंट
इन हैंडेट्स पर बंपर छूट
अगर आप OnePlus 12 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 8,000 रुपये तक की फ्लैट छूट मिल रही है. साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये की इंस्टैंट बैंक छूट भी मिलेगी. OnePlus 12R खरीदने पर 3,000 रुपये तक की इंस्टैंट बैंक छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी चुनिंदा बैंक कार्डों पर 10,000 रुपये की टेम्पररी छूट भी दे रही है.
मिड-रेंज सेगमेंट में OnePlus Nord 4 को 1,000 रुपये तक की फ्लैट कीमत में छूट के साथ लिस्ट किया गया है और इस पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है. इसी तरह, OnePlus Nord CE 4 को 1,000 रुपये के फ्लैट प्राइस ड्रॉप ऑफर के साथ बेचा जा रहा है. इसके अलावा, OnePlus Nord CE 4 और OnePlus Nord CE 4 Lite पर आपको 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें :- आज भारत में लॉन्च हो रहे ये 4 फोन, 200MP कैमरा फोन के फीचर्स देख उड़ जाएंगे आपके होश
वहीं अगर आप OnePlus Pad 2 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 2,000 रुपये का बैंक ऑफर मिलेगा. OnePlus Pad Go की खरीदारी करने वालों को को भी 2,000 रुपये की बैंक छूट मिलेगी. आखिर में OnePlus Buds Pro 3 को 1,000 डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है.
