सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे होने के बावजूद, अभिषेक बच्चन को अक्सर तुलना और आलोचना का सामना करना पड़ा है. खासकर उन लोगों से जो उनकी सफलता को नेपोटिज्म के नजरिए से देखते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इस बारे में अपनी राय रखी, जो अब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक्टिंग के साथ इस मामले में भी फैंस को टक्कर देते हैं. बिग बी अपने लाडले बेटे अभिषेक बच्चन के बहुत बड़े सपोर्टर हैं. ये उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया है. इस बार कोई फिल्म नहीं बल्कि सोशल मीडिया के एक पोस्ट के साथ उन्होंने नेपोटिज्म की बहस में अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें:- 300 करोड़ी साउथ फिल्म के टीजर ने मचाई तबाही, 24 घंटे में करोड़ों बार देखा जा चुका, 53 साल के हीरो का धमाल
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें इस बात का जिक्र किया था कि अभिषेक बच्चन को बिना किसी कारण के नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा है, जबकि वह एक शानदार एक्टर हैं. ये पोस्ट देखने के बाद बिग बी खुद को रोक नहीं पाए और बेटे के लिए वह वो बात कह गए जो सालों से दिल में दबा के बैठे थे.
क्या था पोस्ट
मुंबई में हाल ही में हुए एक इवेंट से अभिषेक का रेड कार्पेट वीडियो शेयर कर पोस्ट में लिखा गया था, अभिषेक बच्चन बिना वजह के नेपोटिज्म और नेगेटिविटी का शिकार बने, जबकि उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में कीं और कुछ फिल्मों में तो उनका काम बेहद अच्छा रहा. मैं यह सोचता हूं, दोस्तों और आपका क्या सोचना है.’
ये भी पढ़ें:- अमीषा पटेल बोलीं…’दुनिया आपकी पूजा करने लगती है..’ कहो न प्यार है 2 के सवाल पर अभिनेत्री ने दिया ये जवाब
‘मैं भी यही महसूस करता हूं…’
इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन की नजर पड़ी तो उन्होंने इसको री-ट्वीट किया और लिखा- ‘मैं भी यही महसूस करता हूं और यह सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि मैं उनका पिता हूं.’ बिग बी के इस जवाब ने दिखाया कि वह अभिषेक के काम पर कितना प्राउड फील करते हैं. इतना ही ही उन्होंने समय-समय पर अपने बेटे के करियर की बार-बार होने वाली आलोचना का भी सौम्य तरीके से जवाब दिया.
अमिताभ बच्चन का पोस्ट.
ये भी पढ़ें:- ‘मैंने तो पैसे मांगे…’ कंगना संग कानूनी लड़ाई के बीच जावेद अख्तर ने कहा कुछ ऐसा, 5 साल पुराना विवाद हुआ खत्म
अमिताभ और जया से होती है तुलना
अभिषेक बच्चन, जिन्होंने 2000 में ‘रिफ्यूजी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. महानायक अमिताभ और जया बच्चन के बेटे होने के बावजूद, अभिषेक को अक्सर तुलना और आलोचना का सामना करना पड़ा है. खासकर उन लोगों से जो उनकी सफलता को नेपोटिज्म के नजरिए से देखते हैं.
‘गुरु’ से ‘आई वांट टू टॉक’ कर अभिषेक का सफर
अभिषेक ने ‘गुरु’, ‘युवा’, ‘मनमर्जियां’, ‘पा’, ‘बंटी और बबली’, ‘रावण’, ‘बॉब बिस्वास’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग की विविधता को दिखाया है और हाल ही में वेब सीरीज और फिल्मों जैसे ‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’, ‘घूमर’ और ‘आई वांट टू टॉक’ में भी नजर आए हैं.
अभिषेक और अमिताभ इन फिल्मों में जल्द आएंगे नजर
अभिषेक अब जल्द ही आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. यह डांस ड्रामा उन्हें उनकी ‘लूडो’ की बाल कलाकार इनायत वर्मा के साथ फिर से मिलाएगा, जिसमें दोनों पिता-पुत्री की जोड़ी निभा रहे हैं. फिल्म में नोरा फतेही भी हैं. वहीं, दूसरी तरफ बिग बी वर्तमान में लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
