स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने भारत में अपनी धमाकेदार एसयूवी वोल्वो XC90 (2025 Volvo XC90) को लॉन्च कर दिया है. यह कार पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है, जिसके 1 साल बाद इस कार को कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च कर दिया है. यह कार एक लग्जरी कार है. वोल्वो XC90 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.03 करोड़ रुपये हैं. आइए जानते हैं वोल्वो XC90 के फीचर्स और बाकी डिटेल्स के बारे में.
ये भी पढ़ें:- Creta के दीवानों की आ गई मौज! कंपनी ने लॉन्च किए 2 नए वेरिएंट्स, मिल रहे हैं कई सारे फीचर्स
वोल्वो XC90 2025 के फीचर्स
वोल्वो XC90 एक लग्जरी कार है. इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. साथ में लुक्स, डिजाइन, इंटिरियर के मामले में भी यह कार धमाकेदार है. इस कार में 1.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वोल्वो XC90 में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS, पावर्ड और मेमोरी सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, पैनोमिरक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Maruti की सबसे सस्ती गाड़ी में मिला ये बड़ा सेफ्टी फीचर; लेकिन कीमत में आया उछाल, जानें कितना
वोल्वो XC90 परफॉर्मेंस
वोल्वो XC90 में माइल्ड हाइब्रिड मिलर इंजन दिया गया है. यह इंजन B5 इंजन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए पावर ट्रांसफर करता है. इस कार में 2 लीटर, चार-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 246.5 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 48-वोल्ट इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जिससे यह एसयूवी ज्यादा एफिशिएंट बनती है. यह कार केवल 7.7 सेकेंड में 100 km तक की स्पीड पकड़ सकती है.
ये भी पढ़ें:- Bajaj Auto: बजाज ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर Bajaj GoGo, फुल चार्ज पर चलेगा 251 Km
वोल्वो XC90 2025 की खास बातें
वोल्वो XC90 2025 की ग्राउंड क्लीयरेंस 238 मिमी है, लेकिन एयर सस्पेंशन के साथ यह 267 मिमी तक बढ़ जाती है. कार की लंबाई 4,953 मिमी, चौड़ाई 1,931 मिमी और ऊंचाई 1,773 मिमी है. वहीं साइड मिरर के साथ कार की कुल चौड़ाई 2,140 मिमी है और व्हीलबेस 2,984 मिमी है.
