जरूरी खबर

SBI और IDFC ने दिया ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव

credit_card

नई दिल्ली. बीते 1 मार्च को पैसे के लेनदेन से जुड़े कई नियम बदल चुके हैं. वहीं, 1 अप्रैल 2025 से कई क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने वाला है. दरअसल, एसबीआई (SBI) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की ओर से जारी किए गए क्लब विस्तारा (Club Vistara) को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इन कार्डहोल्डर्स को अब कई फायदे नहीं मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:-  Aadhar Update: आधार में कौन से बदलाव ऑनलाइन होंगे और किनके लिए जाना पड़ेगा Aadhar सेंटर! जानिए

एसबीआई कार्ड ने क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड (Club Vistara SBI Credit Card) और क्लब विस्तारा एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड (Club Vistara SBI PRIME Credit Card) में बदलाव का ऐलान किया है. 1 अप्रैल 2025 से इन कार्डों के लिए इकोनॉमी या प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर नहीं मिलेंगे.

ये भी पढ़ें:-  Ration Card: राशन कार्ड में नए सदस्‍य का नाम कैसे जोड़ें? इस ऐप से आसान होगा काम, फॉलो करें स्‍टेप्‍स

टिकट वाउचर अब नहीं मिलेगा

क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड पर 1.25 लाख रुपये, 2.5 लाख रुपये और 5 लाख रुपये के एनुअल स्पेंड के लिए माइल्डस्टोन बेनिफिट्स को बंद कर दिया जाएगा. क्लब विस्तारा एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड पर प्रीमियम इकोनॉमी टिकट वाउचर नहीं मिलेगा. बेस कार्ड का एनुअल चार्ज 1,499 रुपये और प्राइम कार्ड का चार्ज 2,999 रुपये होगा. हालांकि फीस माफी का ऑप्शन उपलब्ध रहेगा.

ये भी पढ़ें:-  पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन,जानिए प्रोसेस

क्लब विस्तारा आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेंगे ये फायदे

क्लब विस्तारा आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड पर माइलस्टोन टिकट वाउचर, रिन्यूवल बेनिफिट्स और कई अन्य फीचर्स को 31 मार्च 2025 से बंद करने का ऐलान किया गया है. हालांकि, कार्ड होल्डर्स 31 मार्च, 2026 तक महाराजा पॉइंट्स अर्न कर सकते हैं, जब तक कि कार्ड पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता. इसके अलावा क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप (Club Vistara Silver Membership) का भी अब लोगों को फायदा नहीं मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top