L&T One day Menstrual Leave: महिला दिवस समारोह के दौरान L&T ने अपनी महिला कर्मचारियों को मासिक धर्म लीव देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में आंधी-तूफान वाली हवाओं का तांडव, फिर से पंजाब से बिहार तक जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
मुंबई. महिलाओं के लिए बिहार सरकार की एक खास व्यवस्था से प्रेरित होकर देश में पहली बार एक प्राइवेट कंपनी ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान महीने में एक दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है. दरअसल, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी एल एंड टी (L&T) के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने पहली बार कंपनी की महिला कर्मचारियों को हर महीने में एक दिन के लिए ‘मासिक धर्म छुट्टी’ देने की सुविधा शुरू की है. कंपनी ने यह ऐलान मुंबई में के पवई ऑफिस में महिला दिवस समारोह के दौरान किया. गई. यहां पर चेयरमैन सुब्रह्मण्यन 350 महिला कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:- सरकार ने तय किए 53 नई दवाओं के रीटेल दाम, NPPA ने जारी किया नोटिफिकेशन
एल एंड टी में 60,000 कर्मचारी हैं, इनमें वुमेन्स एंप्लाइज की संख्या 5,000 है, जो कुल वर्कफोर्स का 9 फीसदी है. हालांकि, इस लीव पॉलिसी में एलएंडटी की नॉन-कंस्ट्रक्शन और नॉन-इंजीनियरिंग बिजनेस जैसे फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी सर्विसेज से जुड़ी कंपनी शामिल नहीं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि इन बिजनेस में घर से काम करने की सुविधा है, जबकि मुख्य एलएंडटी के ऑपरेशन में वर्क फ्रॉम ऑफिस पॉलिसी है.
ये भी पढ़ें:- PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च है अंतिम तारीख
बिहार में सभी सरकारी विभागों में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान 2 दिन की स्पेशल लीव मिलती है. यह व्यवस्था लालू प्रसाद यादव के शासनकाल से जारी है.
