जरूरी खबर

PhonePe ने लॉन्च किया ‘इंश्योरिंग हीरोज’ कैंपेन, International Women Day पर महिलाओं को मिलेगा इसका फायदा

phonepe

फोनपे (PhonePe) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) से पहले अपना ‘इंश्योरिंग हीरोज’ अभियान लॉन्च कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. इस पहल के साथ कंपनी चुनिंदा टर्म लाइफ और स्वास्थ्य बीमा योजनाओं पर महिलाओं को 30 प्रतिशत तक की विशेष छूट दे रही है.

ये भी पढ़ें– IRCTC ने पेश किया ओडिशा टूर पैकेज, हर शनिवार को होगा शुरू; डिटेल जानिये

यह विशेष छूट 9 मार्च, 2025 तक फोनपे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी. महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने और लॉन्ग-टर्म स्टेबिलिटी का आनंद लेने के लिए फोनपे ऐप पर इन विशेष ऑफर का लाभ उठा सकती हैं. पहल के तहत स्वास्थ्य बीमा योजनाओं पर 15 प्रतिशत तक की छूट और टर्म लाइफ बीमा योजनाओं पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

ये भी पढ़ें– Aadhar Update: आधार में कौन से बदलाव ऑनलाइन होंगे और किनके लिए जाना पड़ेगा Aadhar सेंटर! जानिए

इस पहल के माध्यम से फोनपे का उद्देश्य महिलाओं को अधिक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है, जिससे महिलाओं को उनकी जरूरतों के हिसाब से सही बीमा आसानी से मिल सकेगा. फोनपे ऐप पर इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले फोनपे ऐप के इंश्योरेंस सेक्शन में ‘इंश्योरिंग हीरोज’ बैनर को सेलेक्ट करना होगा.

आगे बढ़ते हुए वे ‘बाय टर्म प्लान’ पर क्लिक कर सकती हैं. इसके बाद कवरेज कैलकुलेट करने के लिए उन्हें ‘बाय न्यू प्लान’ बटन पर क्लिक करना होगा और ‘डेट ऑफ बर्थ’ और ‘एनुअल इनकम’ की जानकारी भरनी होगी.

ये भी पढ़ें– SBI और IDFC ने दिया ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव

यूजर को अपनी जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छी बीमा योजनाएं खोजने के लिए कुछ ‘एडिशनल पर्सनल डिटेल्स’ भी शेयर करनी होगी. इसके बाद वे अपनी जरूरत के अनुसार ‘चेक आउट द टॉप प्लान्स’ में अपने लिए बेस्ट इंश्योरेंस प्लान चेक कर सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top