परिवार के साथ अगर आप कोई फिल्म देखने जाते हैं, तो तय है कि खर्चा मोटा हो जाता होगा. क्योंकि महंगे टिकट के साथ अक्सर बच्चों के लिए महंगे पॉपकॉर्न भी खरीदने पड़ जाते हैं. अब इन सारी चिंता से जल्द आपको छुटकारा मिल सकता है. कहां और कैसे चलिए आपको बताते हैं…
ये भी पढ़ें:- पिता है सदी का सुपरस्टार, बेटा नहीं बन पाया स्टार तो छलका अमिताभ बच्चन का दर्द, ‘नेपोटिज्म की भेंट चढ़ा अभिषेक’
नई दिल्ली. अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं और बॉलीवुड से लेकर साउथ सुपरस्टार्स की फिल्मों को मल्टीप्लेक्स में देखने के लिए हजारों खर्च कर देते हैं. तो ये खबर आपके लिए एक अच्छी खबर साबित हो सकती है. अब यश, किच्चा सुदीप, दर्शन थुगुदीपा से लेकर सलमान खान तक की फिल्मों को देखने के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी होगी. दरअसल, सरकार एक प्रस्ताव ला रही है, जिसके बाद 1000 या 700 नहीं सिर्फ 200 रुपये के टिकट में आप मल्टीप्लेक्स में बैठकर फिल्म देख सकते हैं.
कर्नाटक सरकार बजट में एक प्रस्ताव लाई है. जिसमें कहा गया कि मल्टीप्लेक्स में सिनेमा टिकट की कीमतें 200 रुपये से ज्यादा नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:- अनुराग कश्यप बोले, ‘बॉलीवुड बहुत जहरीला हो गया…’ ‘मैं फिल्म के लोगों से दूर रहना चाहता हूं’, छोड़ी मुंबई
गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने गुरुवार को विधान परिषद में आश्वासन दिया कि पूरे कर्नाटक के मल्टीप्लेक्सों में सिनेमा टिकटों की कीमतों को विनियमित करने और सीमित करने के लिए जल्द ही एक व्यापक प्रणाली स्थापित की जाएगी.
जेडी (एस) के सदस्य गोविंदराजू के सवाल का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हालांकि कांग्रेस सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान 2017-18 के बजट में सभी सिनेमाघरों में समान टिकट दरें तय करने की घोषणा की थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका.
उन्होंने कहा, ‘बजट घोषणा के मुताबिक, 11 मई, 2018 को एक सरकारी आदेश भी जारी किया गया था. हालांकि, आदेश को वापस ले लिया गया क्योंकि उस पर रोक लग गई थी. अब एक प्रणाली है जहां सिनेमा के मालिक खुद ही टिकट की कीमतें तय करते हैं.’
ये भी पढ़ें:- ‘मैंने तो पैसे मांगे…’ कंगना संग कानूनी लड़ाई के बीच जावेद अख्तर ने कहा कुछ ऐसा, 5 साल पुराना विवाद हुआ खत्म
उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा, ‘हम जानते हैं कि मल्टीप्लेक्स में फिल्में देखना अभी भी मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर है, क्योंकि टिकट दरों के अलावा, अधिकांश सिनेमा दर्शक वहां पानी और स्नैक्स खरीदने का खर्च नहीं उठा सकते. हालांकि सरकार ने सिनेमा दर्शकों को मल्टीप्लेक्स में खाना और पानी ले जाने की अनुमति देने का कदम उठाया था, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. हम जल्द ही सिनेमा टिकट की कीमतों को नियंत्रित करने और समानता लाने के लिए एक व्यापक प्रणाली लागू करेंगे.’
गृह मंत्री ने बताया कि पहले राज्य में 650 सिंगल-स्क्रीन सिनेमा थे, ‘जबकि 100 पहले ही बंद हो चुके हैं, 150 और विभिन्न कारणों से बंद होने के कगार पर हैं.’
