जरूरी खबर

होली पर दिल्ली से घर जाने की है तैयारी? 250 स्पेशल ट्रेनों का हो गया इंतजाम, जानें पूरी बात

Holi Special Trains 2025: होली पर यूपी-बिहार-झारखंड जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. नई दिल्ली-आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों से यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए उत्तर रेलवे 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा.

ये भी पढ़ें– IRCTC ने पेश किया ओडिशा टूर पैकेज, हर शनिवार को होगा शुरू; डिटेल जानिये

Holi Special Trains 2025: होली पर यूपी-बिहार-झारखंड जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. नई दिल्ली-आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों से यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए उत्तर रेलवे 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. होली पर उत्तर रेलवे की तैयारियों को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें– PhonePe ने लॉन्च किया ‘इंश्योरिंग हीरोज’ कैंपेन, International Women Day पर महिलाओं को मिलेगा इसका फायदा

रेलवे ने किया विशेष इंतजाम

हिमांशु शेखर ने बताया कि सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक होली का पर्व है. घर से दूर काम या व्यवसाय करने वाले कई लोग घर पर अपनों के साथ होली का त्योहार मनाना चाहते हैं. इसके लिए उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 

स्टेशनों पर बढ़ेगी पैसेंजर्स की भीड़

हर बड़े स्टेशन जैसे नई दिल्ली, आनंद विहार और अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर जहां बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने आते हैं, वहां पुख्ता व्यवस्था की गई है. यात्रियों की सुरक्षा में कर्मियों की ड्यूटी बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें–

रेलवे ने चलाई 250 स्पेशल ट्रेन

होली को देखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें कई ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है. उन्होंने कहा कि देखने को मिलता है कि त्योहार के सीजन में नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों से अधिकतर संख्या में लोग यूपी-बिहार-झारखंड-असम की ओर जाते हैं. इनकी संख्या अन्य की तुलना में काफी ज्यादा होती है. इसलिए इन क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पटना तक चलाई जाएगी.

उत्तर रेलवे अपनी ओर आरक्षित और अनारक्षित ट्रेनें भी संचालित करेगा. हमारा मकसद है कि होली के त्योहार पर जो लोग अपने घर जा रहे हैं, वे दोबारा स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से अपने कार्यक्षेत्र पर लौट सकें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top