नोवावेंटे लिमिटेड (NovaVente IPO) ने सेबी के पास आईपीओ के लिए कागजात 6 मार्च को दाखिल किए हैं. डीआरएचपी के अनुसार यह एसएमई आईपीओ 13.34 लाख शेयरों का एक बुक बिल्ट इश्यू है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है.कंपनी ने अभी प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है, जल्दी ही तारीखों का और प्राइस बैंड का ऐलान किया जाएगा. कंपनी के प्रमोटर रौनक राजन और सम्राट दिलीप पारसनीस हैं .
सार्वजनिक पेशकश का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए, लगभग 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है.
इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने, सॉफ्टवेयर में निवेश, अंतिम उपयोगकर्ताओं को सेवाएं प्रदान करने के लिए थॉट माइंड्स से “सेल्स माइंड” प्लेटफॉर्म के उपयोग के अधिकार को प्राप्त करने के लिए करेगी.इसके साथ ही अपने बिजनेस के विस्तार, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और अन्य कार्यों के लिए करेगी.नोवावेंटे लिमिटेड बिजनेस डेवलपमेंट, रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ावा देने और नए व्यावसायिक अवसर पैदा करने में माहिर है.कंपनी आउटबाउंड सेल्स, कोल्ड कॉलिंग और क्लाइंट अधिग्रहण में माहिर है,
जो अपने भागीदारों के लिए व्यावसायिक अवसरों की एक स्थिर पाइपलाइन सुनिश्चित करती है. नोवावेंटे मुख्य रूप से यूरोपीय देशों में ग्राहकों के साथ काम करता है.टेक्नोलॉजी एंड आईटी सर्विस, ई-कॉमर्स एंड रिटेल, फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थकेयर एंड फार्मास्यूटिकल्स जैसी इंडस्ट्री के साथ कंपनी मुख्यत: काम करती है.
कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 में 4.16 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 24 में बढ़ कर 6.47 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह से प्रॉफिट आफ्टर टैक्स वित्त वर्ष 23 में 86 लाख रुपये से बढ़ कर वित्त वर्ष 24 में 1.98 करोड़ रुपये हो गया.चालू वित्त वर्ष में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि तक कंपनी का रेवेन्यू 6.59 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1.94 करोड़ रुपये है.खंबाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड नोवावेंटे आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है,
जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
