मनोरंजन

IIFA 2025: कार्तिक आर्यन से विवाद पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, साथ में नई फिल्म का ऐलान

IIFA 2025: करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच अब कोई अनबन नहीं है. IIFA 2025 में करण ने बताया कि वे कार्तिक के साथ ‘ग्रेट दोस्ताना’ की उम्मीद करते हैं. वे एक रोमांटिक कॉमेडी के लिए साथ आए हैं.

ये भी पढ़ें:-  विजय वर्मा से मोह हुआ भंग, टूटा तमन्ना भाटिया दिल! अब बोलीं- ‘सच्ची ताकत तब मिलती है, जब हम…’

नई दिल्ली: लगता है करण जौहर और कार्तिक आर्यन में अब पंगा नहीं रहा. IIFA 2025 में 8 मार्च को ग्रीन कार्पेट पर करण ने खुद बताया कि कार्तिक से उनकी कोई अनबन नहीं है. करण ने कहा कि वो कार्तिक के साथ ‘ग्रेट दोस्ताना’ की उम्मीद करते हैं. मतलब, दोस्ताना 2 से शुरू हुआ विवाद अब खत्म हो गया है.

करण जौहर ने 2019 में बताया था कि कार्तिक ‘दोस्ताना 2’ में लीड रोल करेंगे. फैंस को फिल्म का इंतजालर था, लेकिन तभी धर्मा प्रोडक्शंस ने कहा कि फिल्म में नए सिरे से लोग लिए जाएंगे. बस, फिर क्या था, करण और कार्तिक के बीच अनबन की खबरें उड़ने लगीं. पर अब लगता है कि दोनों के बीच सब ठीक है. करण ने कहा, ‘मैं और कार्तिक साथ में फिल्म कर रहे हैं, तो साथ में होस्ट करना तो नैचुरल है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. वो सब पुरानी बातें हैं. अब हम ग्रेट ‘दोस्ताना’ देखने की उम्मीद कर सकते हैं.’

ये भी पढ़ें:-  अनुराग कश्यप बोले, ‘बॉलीवुड बहुत जहरीला हो गया…’ ‘मैं फिल्म के लोगों से दूर रहना चाहता हूं’, छोड़ी मुंबई

रोमांटिक कॉमेडी के लिए भरी हामी
कार्तिक ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में करण से अनबन की बात पर कहा था, ‘जब ये खबर आई थी, तब मैं चुप था और अब भी चुप रहना पसंद करूंगा. मैं अपना 100% काम पर फोकस करता हूं और जब ऐसी बातें होती हैं, तो मैं शांत रहता हूं. मैं इन सब में नहीं पड़ता और मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.’ करण और कार्तिक की जोड़ी सिर्फ IIFA होस्टिंग तक सीमित नहीं है. कार्तिक अब धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में भी नजर आएंगे. दोनों ने अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ऐलान कर दिया है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन समीर विद्वांस करेंगे. समीर ने इससे पहले कार्तिक और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का निर्देशन किया था.

ये भी पढ़ें:-  खुशखबरी… सलमान खान की ‘सिंकदर’ देखने के लिए खर्च होंगे सिर्फ 200 रुपये! सरकार बजट में लाई ये प्रस्ताव

शाहरुख के साथ भी काम करेंगे करण
करण ने शाहरुख खान के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई. दोनों ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज खान’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. करण ने कहा, ‘शाहरुख के साथ एक और फिल्म बनाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top