नई दिल्ली: आगामी 14 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को देशभर में होली का फेस्टिवल धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाएगा. जिस वजह से आगामी 14 मार्च को भारत के शेयर बाजार बंद रहेंगे. सरल शब्दों में 14 मार्च को भारत के शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का इक्विटी, डेरिवेटिव और सेटलमेंट सहित सारी ट्रेडिंग की लेनदेन बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें:- PDP Shipping IPO में निवेश फायदे का सौदा या निवेशकों को होगा घाटा, देखिए क्या है लेटेस्ट GMP
अगले तीन दिन बंद रहेंगे बाजार
होली यानी 14 मार्च के अगले दिन 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार पड़ रहा है. इन दो दिनों (शनिवार और रविवार) पर भी भारतीय शेयर बाजार नहीं खुलता है. अर्थात आज के बाद से अगले तीन दिन भारतीय शेयर बाजार में किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं हो पाएगा. 13 मार्च को ही निपट लें सारा कामसरल शब्दों में आज यानी 13 मार्च दिन गुरुवार को ही भारतीय शेयर बाजार में जो भी खरीदना और बेचना है उसे आज ही निपटा लें. शेयर बाजार अब दोबारा आगामी सोमवार 17 मार्च को खुलेगा.
ये भी पढ़ें:- हिन्दुजा ग्रुप के इन शेयरों को भी ले डूबा इंडसइंड बैंक, 21000 करोड़ का हो गया नुकसान
मार्च में अब कितनी छुट्टी बाकी?
मार्च महीने की अब अगली छुट्टी आगामी 31 मार्च दिन सोमवार 2025 को पड़ेगी इस दिन ईद उल फितर यानी रमजान ईद की छुट्टियां रहेगी.
ये भी पढ़ें:- Super Iron Foundry IPO GMP 14 प्रतिशत होने के बावजूद निवेशक नहीं दिखा रहे हैं रुझान, चेक करें डिटेल्स
अप्रैल में कितने दिन बंद रहेगा बाजार
अप्रैल महीने में शनिवार और रविवार को छोड़कर के भारतीय शेयर बाजार कुल तीन दिन बंद रहेगा. आगामी 10 अप्रैल 2025 को श्री महावीर जयंती की छुट्टी पड़ेगी. 14 अप्रैल दिन सोमवार को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती की वजह से अवकाश रहेगा जबकि 18 अप्रैल को शुक्रवार पड़ रहा है और इस दिन गुड फ्राइडे के अवसर में अवकाश रहेगा.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)