नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले से इन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स और युवाओं को बड़ी राहत मिली है. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो, आपके रजिस्ट्रेशन करने और अपनी प्रोफाइल बनाने लिए एक बड़े मौका है, जिससे की आप विभिन्न सेक्टरों में इंटर्नशिप का मौका पा सकेंगे.
ये भी पढ़ें– IRCTC ने पेश किया 7 दिन का भूटान टूर पैकेज, 5 मई से होगा शुरू; डिटेल जानिये
जानें क्या है नई डेडलाइन?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए नई डेडलाइन 12 मार्च 2025 से आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी गई है. ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आखिरी तारीख से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कर लें. बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ कार्पोरेट अफेयर्स ने इस स्कीम के पायलट फेज के दूसरे राउंड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. दूसरे राउंड में देश के 730 जिलों में 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को जानी मानी कंपनियों में इंटरर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें– Flight Ticket Discount: धांसू होली सेल- फ्लाइट पर तगड़ा डिस्काउंट, किराया हुआ इतना कम
कब शुरू हुई थी योजना
बता दें कि बीते साल जुलाई में यूनियन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लाखों को युवाओं और छात्रों को अच्छी वातावरण में प्रैक्टिकल अनुभव देने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया था. इस योजना के तहत चुने गए उम्मीदवारों को देश की 500 सबसे अच्छी कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी, जिससे की ओर अपने अनुभव को बढ़कर अपनी करियर को नई उड़ान दे सकें.
ये भी पढ़ें– होली पर ट्रेन को छोड़िए, थर्ड AC जितने पैसे में कीजिए हवाई सफर, छूट न जाए मौका
उम्मीदवारों को मिलेगा स्टाइपेंड
बता दें कि इस इंटर्नशिप की अवधि 12 महीनों की होगी और ट्रेनी को हर महीने 5000 हजार रुपये की स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इसमें पहले कंपनी आपके उपस्थिति और व्यवहार को देखते हुए 500 रुपये का पहला पेमेंट करेगी, जबकि 4500 रुपये सरकार की ओर से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके साथ ही आपको 1 साल में आपको एकमुश्त 6000 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा.
