Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से बारिश और सर्द हवाएं चल रही हैं. पहाड़ों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है. किसानों को फसल नुकसान की चिंता है. पंजाब और यूपी में आज तेज बारिश के साथ ओले पढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- सिसोदिया- सत्येंद्र जैन की मुसीबतें बढ़ीं, राष्ट्रपति ने FIR की अनुमति दी
Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर-भारत में इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते होली के दिन शाम से ही राजधानी के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. इस वक्त नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के शहरों में बेहद सर्द हवाएं चल रही हैं. इन ‘किलर’ हवाओं को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि मानों जनवरी वाली ठंड आ गई हो. शुक्रवार दोपहर दिल्ली का मौसम काफी गर्म था. मौसम विभाग की तरफ से इसे साल का सबसे गर्म दिन भी करार दिया गया. शाम होते-होते मौसम का मिजाज बदल गया.
मौसम विभाग की मानें तो इस वक्त जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर सिक्किम तक, पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी के कारण ही मैदानी इलाकों में ठंडी-ठंडी हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में बर्फबारी का दौर भी जारी है. कई शहरों में ओले गिरने की घटनाएं भी सामने आई. ऐसे में अचानक से ठंड बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana 2025: पीएम किसान योजना से जुड़ने का सुनहरा मौका, 15 अप्रैल से होगा रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया
कहीं किसानों को हो ना जाए नुकसान
मार्च-अप्रैल के महीने में आमतौर पर गेहूं की फसल तैयारी खड़ी होती है, जिसे किसान काटने के काम में जुटे होते हैं. तैयार फसल के कटने से पहले तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों का सिरदर्द भी बढ़ा दिया है. किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं ये बेमौसम बारिश उनके लिए आर्थिक नुकसान का कारण ना बन जाए. अगर तेज बारिश के साथ इस मौसम में ओलावष्टि होती है तो किसानों को इसका नुकसान होना तय है.
ये भी पढ़ें:- झूमकर मनाएं होली! इंद्र देव भी हैं मेहरबान, कल जयपुर में गिरे ओले, आज दिल्ली-उतराखंड सहित इन राज्यों में बारिश
जल्द आने वाली है भयंकर गर्मी
इस सुहाने मौसम की मौज उत्तर भारत के लोगों को ज्यादा दिन तक नहीं मिलने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी रविवार तक इस पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है. इसके बाद तेज गर्मी आने वाली है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले दिनों में लोगों के पंखे और कूलर सहित AC चलने की नौबत आ जाए.
