इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ से डेब्यू किया, जिसे ऑडियंस और क्रिटिक्स ने नापसंद किया. पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल की आलोचना पर इब्राहिम ने उन्हें धमकी दी. तैमूर ने इसे इंस्टाग्राम पर साझा किया.
ये भी पढ़ें :- ’60 की उम्र में, शादी मुझे’, गौरी स्प्रैट के साथ ‘सेटल्ड’ महसूस करते हैं आमिर खान, बोले- बच्चे खुश हैं
मुंबई. इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ से डेब्यू कर लिया है. फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. ऑडियंस और क्रिटिक्स ने इसे नापसंद किया. इसकी खूब आलोचना हो रही है. इब्राहिम और खुशी की एक्टिंग पर सवाल उठ रहे हैं. भारत ही नहीं पाकिस्तानी क्रिटिक्स भी इब्राहिम की आलोचना कर रहे हैं. एक पाकिस्तानी क्रिटिक को तो इब्राहिम ने कथित तौर पर धमकी तक दे दी है. इस पाकिस्तानी क्रिटिक का नाम तैमूर इकबाल है. तैमूर ने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो कि इब्राहिम का डायरेक्ट मैसेज (डीएम) है.
इब्राहिम अली खान ने ‘नादानियां’ के नेगेटिव रिव्यू के लिए तैमूर इकबाल को मैसेज किया है. स्क्रीनशॉट के अनुसार, इब्राहिम ने डीएम में लिखा, “तैमूर, लगभग तैमूर (छोटे भाई) जैसा… तुम्हारे पास मेरे भाई का नाम है. लेकिन तुम्हारे पास उसका चेहरा नहीं है. तुम कूढ़े का ढेर हो. तुम अपनी बातों पर नहीं टिक सकते हो, तो डॉन्ट वरी, वे तुम्हारी तरह ही अप्रासंगिक हैं.”
ये भी पढ़ें :- 11 साल छोटी श्रीलीला को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? मां ने होने वाली बहू की खूबियों को लेकर दिया हिंट
तैमूर इकबाल का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @taimooriqbal12)
इब्राहिम अली खान ने दी चेहरा बिगाड़ने की धमकी
इब्राहिम अली खान ने आगे लिखा, “बदसूरत गंदे पीस ऑफ शिट, मुझे तुम्हारे और तुम्हारी फैमिली के लिए बुरा लगता है- और अगर तुम मुझे किसी दिन कहीं मिले, तो तुम्हारा थोबड़ा बिगाड़ दूंगा. तुम चलते-फिरते गंदगी हो.” इसके जवाब में तैमूर कहा था, “हाहाहाहा..वाह मेरे शेर… यही वही शख्स है, जिसे मैं फिल्म में देखना चाहता हूं. वह नकली कॉर्नेटो भावुक और अजीब इंसान नहीं.”
ये भी पढ़ें :- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नई फिल्म के लिए कसी कमर, 25 दिन तक टाइट रहने वाला है शेड्यूल
तैमूर इकबाल ने खुद को बताया सैफ अली खान का बड़ा फैन
तैमूर इकबाल ने आगे कहा, “लेकिन हां, नाक की सर्जरी वाली टिप्पणी खराब थी. बाकी मैं पूरी तरह से मानता हूं. तुम्हारे पापा का बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करना.” न्यूज18 हिंदी इस चैट की पुष्टि नहीं करता है. बता दें, तैमूर ने जो ‘नादानियां’ का रिव्यू किया है, वो उनके इंस्टा पर मौजूद नहीं है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने क्या रिव्यू और इब्राहिम पर क्या कमेंट किया था. तैमूर ने यह भी साझा किया कि इब्राहिम ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है.
