Upcoming IPO-इस हफ्ते तीन आईपीओ खुलेंगे, जिनमें एरिजइंफ्रा सॉल्यूशंस, पारादीप परिवहन और डिवाइन हीरा ज्वैलर्स शामिल हैं. साथ ही, पीडीपी शिपिंग और सुपर आयरन फाउंड्री के शेयर भी लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें– इन्फोसिस के निवेशक नोट कर लें ये तारीख, कंपनी इस दिन करने जा रही बड़ा ऐलान, मिलेगी खुशखबरी?
नई दिल्ली. आप भी अगर आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कल यानी सोमवार, 17 मार्च से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में आपको तीन आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. इनमें से 2 IPO एसएमई सेगमेंट के होंगे और 1 मेनबोर्ड सेगमेंट का रहेगा. साथ ही इस सप्ताह शेयर बाजार में 2 कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध भी होंगे. ये दोनों कंपनियां भी SME सेगमेंट कही ही है.
मेनबोर्ड सेगमेंट का एकमात्र इश्यू, एरिजइंफ्रा सॉल्यूशन्स आईपीओ (Arisinfra Solutions IPO) 20 मार्च को खुलेगा और 25 मार्च को बंद होगा. इस आईपीओ में 2.86 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. IPO बंद होने के बाद 26 मार्च को अलॉटमेंट होगा और 28 मार्च 2025 को इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. कंपनी ने अभी आईपीओ का प्राइस बैंड घोषित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें– Dividend Stocks: इस सरकारी कंपनी ने किया चौथी बार डिविडेंड का ऐलान, होली के बाद है रिकॉर्ड डेट, निवेशक गदगद
पारादीप परिवहन आईपीओ
पारादीप परिवहन आईपीओ (Paradeep Parivahan IPO) 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा. ₹44.86 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹93-98 प्रति शेयर रखा गया है. आईपीओ के एक लॉट में 1200 शेयर है. 20 मार्च को आईपीओ के शेयर अलॉट होंगे और 24 मार्च को इसकी लिस्टिंग BSE SME पर होगी.
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स
डिवाइन हीरा ज्वैलर्स आईपीओ (Divine Hira Jewellers IPO) भी 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद होगा. कंपनी ने इस IPO के जरिए ₹31.84 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. प्रति शेयर प्राइस ₹90 तय किया है. आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयर का है. 24 मार्च को इश्यू के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें– होली पर आज बंद रहेगा शेयरों का लेन-देन, लेकिन कमोडिटी मार्केट में दूसरे हाफ रहेगी चहल-पहल
ये दो कंपनियां होंगी लिस्ट
इस हफ्ते एसएमई सेगमेंट की 2 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी. पीडीपी शिपिंग (PDP Shipping) के शेयर 18 मार्च को बीएसई एसएमई (BSE SME) पर लिस्ट होंगे. सुपर आयरन फाउंड्री (Super Iron Foundry) 19 मार्च को BSE SME पर सूचीबद्ध होगा. यह आईपीओ का 1.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें.)
