Redmi 14S में MediaTek Helio G99 चिपसेट है. एक 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट. आइये जानते हैं कि इसमें और कौन से फीचर्स हैं और इसकी क्या कीमत है.
ये भी पढ़ें:- iPhone 17 Air Features: लीक! iPhone 17 Air होगा इतना पतला, पर कैमरा कैसा होगा? जानें सब कुछ
नई दिल्ली. Xiaomi की ही कंपनी रेडमी ने 4G कनेक्टिविटी के साथ Redmi Note 14s को एक नए स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया है. ये MediaTek Helio G99-Ultra चिपसेट पर चलता है. Redmi Note 14s में 200-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसमें 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन है. यह बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है, इसमें धूल और छींटे प्रतिरोध के लिए IP64 रेटिंग है और इसमें 5,000mAh की बैटरी है जिसे 67W पर चार्ज किया जा सकता है.
Redmi Note 14s की कीमत चेक गणराज्य में CZK 5,999 (लगभग 22,700 रुपये) रखी गई है, जबकि यूक्रेन में हैंडसेट की कीमत UAH 10,999 (लगभग 23,100 रुपये) है. दोनों देशों में ऑरोरा पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Samsung के 11,500 रुपये वाले लेटेस्ट हैंडसेट की Sale आज से शुरू, 6 साल तक मिलेगा OS अपग्रेड
Redmi Note 14s के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 14s डुअल-सिम (नैनो+नैनो) फोन है. हालांकि ये क्लियर नहीं कि ये फोन एंड्रॉयड के किस वर्जन पर चलता है, लेकिन ये पता है कि इस पर Xiaomi का HyperOS स्किन चलता है. ये मूल रूप से Redmi Note 13 Pro 4G का रीबैज्ड वर्जन है. स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है.
कंपनी ने Redmi Note 4s को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99-Ultra SoC से लैस किया है, जो Redmi Note 13 Pro 4G पर इस्तेमाल किया गया वही चिपसेट है. यह सिंगल 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कंफिगरेशन में उपलब्ध है. फोटो और वीडियो के लिए, Redmi Note 14s में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसमें एक 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और मैक्रो कैमरा भी है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है.
ये भी पढ़ें:- भारत में तहलका मचाने आ रहे Oppo F29 5G और F29 Pro 5G, इस तारीख को होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर
Redmi Note 14s में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसकी IP64 रेटिंग है और इसमें 67W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है. Redmi Note 14s का डाइमेंशन 161.1×74.95×7.98mm और वजन 179g है.
