WPL 2025 Prize Money: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन के खिताब पर कब्जा किया। इस खिताबी जीत के बाद मुंबई इंडियंस पर पैसों की बारिश हुई, जबकि फाइनल मैच में मात झेलनी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर धन वर्षा हुई। इसके अलावा नंबर तीन वाली टीमों को भी बीसीसीआई और डब्ल्यूपीएल के आयोजकों से इनाम मिलेगी। दिल्ली कैपिटल्स तीसरी बार फाइनल में थी और तीसरी बार भी खिताब से चूक गई।
ये भी पढ़ें:- बड़ी खबर: IPL 2025 के लिए BCCI ने किया नए नियम का ऐलान, अब फ्रेंचाइज सिर्फ एक मैच के लिए भी कर सकती है रिप्लेसमेंट साइन
अब बात करते हैं कि मुंबई इंडियंस को दूसरा खिताब जीतने के बाद कितनी रकम इनाम के तौर पर मिली है। डब्ल्यूपीएल 2025 चैंपियन बनने वाली मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ रुपये की प्राइज मनी टूर्नामेंट के आयोजकों से मिली है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी खिताबी मैच में हार झेलने के बाद मिली। इस तरह दोनों टीमें मालामाल हो गईं। वहीं, टूर्नामेंट में नंबर तीन पर अपना सफर खत्म करने वाली यानी एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम गुजरात जायंट्स टीम को 1 से डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह, खिताब के लिए 15 को होगी दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर
मुकाबले की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मुंबई के ब्रैबॉर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो 149 रन बनाने में सफल हुई। टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। नैट साइवर ब्रंट ने 30 रन बनाए। इसी के दम पर अच्छे स्कोर तक एमआई पहुंची।
ये भी पढ़ें:- रोहित का ‘मिशन’ वर्ल्ड कप 2027 होगा शुरू… फिटनेस के लिए बनाया मास्टर प्लान, इस शख्स के साथ करेंगे काम
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की। हालांकि, बीच के ओवरों में साझेदारी हुई, लेकिन टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बना सकी और मुकाबला 8 रनों से हार गई। 26 गेंदों में 40 रन मारियाने कैप ने बनाए, जबकि 30 रन जेमिमा रॉड्रिग्स के बल्ले से निकले। मुंबई की ओर से 3 विकेट नैट साइवर ब्रंट ने बनाए और वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।
