जरूरी खबर

10वीं पास महिलाएं LIC की इस खास योजना में करें आवेदन, हर महीने होगी 7000 रुपये की कमाई, जानें क्या है ये स्कीम

lic

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के पास कई तरह के स्कीम हैं. इसमें से कई स्कीम LIC द्वारा केवल महिलाओं के लिए भी चलाई जा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक योजना LIC की बीमा सखी योजना भी है. LIC की बीमा सखी योजना को LIC और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिसंबर 2024 में शुरू किया गया था. यह योजना केवल महिलाओं के लिए हैं. इस योजना का उद्देश्य देश की महिलाओं को सशक्त बनाना है. आइए जानते हैं LIC की इस योजना के बारे में.

ये भी पढ़ें:- खोए हुए आधार कार्ड को मिनटों में किया जा सकता है लॉक; 5 स्टेप्स में हो जाएगा काम

LIC बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana)

LIC की बीमा सखी योजना का उद्देश्य 1 साल में पूरी 10,000 महिलाओं को जोड़ना है. इस योजना में महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें. योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. LIC की बीमा सखी योजना में 18 से 50 साल की उम्र की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. हालांकि, योजना में आवेदन करने के लिए महिला का 10वीं पास होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें:- DDA Flats Scheme: दिल्ली में 25% डिस्काउंट पर घर खरीदने का मौका, 31 मार्च तक करना होगा अप्लाई

तीन साल तक मिलेगी LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग

LIC की इस योजना में महिलाओं को तीन साल तक LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के बाद ग्रेजुएशन बीमा सखियों को LIC एजेंट बनने का भी अवसर दिया जाएगा. योजना के तहत ट्रेनिंग के पहले साल में हर महिला को हर महीने 7000 रुपये भी दिए जाते हैं. दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये हो जाती है. वहीं तीसरे साल में महिलाओं को हर महीने 5000 रुपये दिए जाते हैं.अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहती हैं, तो आप LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top