मनोरंजन

20 साल की हुईं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, ‘हीरोइन नंबर 1’ को वीर पहाड़िया ने किया बर्थडे विश

Happy Birthday Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का 20वां जन्मदिन है. वीर पहाड़िया ने उन्हें बधाई देते हुए ‘हीरोइन नंबर 1’ कहा. राशा ने ‘आजाद’ और वीर ने ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

ये भी पढ़ें :-  ‘नादानियां’ पर पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम को घेरा, बिदके छोटे नवाब, सूरत बिगाड़ने की दी धमकी, चैट वायरल

मुंबई. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का आज 20वां जन्मदिन है. सोशल मीडिया पर उनके दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इन वीडियो-तस्वीरों में उन्हें विश करने वालों की पोस्ट हैं. इनमें से एक पोस्ट में वीर पहाड़िया ने भी उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्हें हीरोइन नंबर 1 भी कहा है. वीर पहाड़िया और राशा इसी साल अलग-अलग फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है. राशा ने ‘आजाद’ से जबकि वीर ने ‘स्काई फोर्स’ से डेब्यू किया.

वीर पहाड़िया ने राशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया. राशा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए वीर पहाड़िया ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं हिरोइन नंबर-1.” बता दें, अभिनेत्री राशा थडानी का जन्म रवीना टंडन और अनिल थडानी के घर 16 मार्च 2005 को मुंबई में हुआ. रवीना को दो बच्चे हैं. बेटी का नाम राशा है, तो वहीं बेटे का नाम उन्होंने रणवीर थडानी रखा है.

ये भी पढ़ें :-  11 साल छोटी श्रीलीला को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? मां ने होने वाली बहू की खूबियों को लेकर दिया हिंट

Rasha Thadani veer Pahariya

वीर पाहड़िया के साथ राशा थडानी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashathadani)

रवीना ने शादी से पहले ही दो बच्चियों को गोद लिया था जिनका नाम छाया और पूजा है. 90 के दशक की टॉप एक्टर्स में शुमार रवीना तब 21 साल की थीं. वहीं, उनकी बेटी राशा की बात करें तो उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. राशा की रुचि शुरू से ही डांस और एक्टिंग में रही है.

Rasha Thadani

राशा थडानी का चाइल्डहुड लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashathadani)

राशा ने इसी साल जनवरी में ‘आजाद’ फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ अभिनेता अमन देवगन नजर आए थे. अजय देवगन भी कैमियो भूमिका में दिखे थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. हालांकि, राशा के डांस ‘ऊई अम्मा’ को लोगों ने खूब पसंद किया. ‘

ये भी पढ़ें :-  नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नई फिल्म के लिए कसी कमर, 25 दिन तक टाइट रहने वाला है शेड्यूल

Rasha Thadani Friend

राशा थडानी ने अपनी दोस्त के साथ पोज देते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashathadani)

आजाद’ की कहानी आजादी से पहले की है, जिसमें राशा ने गांव के जमींदार की बेटी का किरदार निभाया है. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में राशा थडानी, अमन देवगन के साथ अजय देवगन, डायना पेंटी, मोहित मालिक, नताशा रस्तोगी, पियूष मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top