शेयर बाजार

पैसे जुटाना कर दें शुरू, FY26 में आ रहा है दिग्गज एनर्जी कंपनी का IPO, ₹5,000 करोड़ जुटाएगी कंपनी

IPO

INOXGFL IPO: आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप अपनी कंपनी, आइनॉक्स क्लीन एनर्जी, को शेयर बाजार में लिस्ट करेगा. अगले वित्त वर्ष में आईपीओ लाकर ₹5,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, जो रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बड़ा होगा.

INOXGFL IPO: आइनॉक्सजीएफएल (INOXGFL) ग्रुप एक बड़ी तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप अपनी कंपनी आइनॉक्स क्लीन एनर्जी (INOX Clean Energy) को शेयर बाजार में लिस्ट कराने की योजना बना रहा है. यह अगले वित्त वर्ष (2025-26) की तीसरी तिमाही में हो सकता है. कंपनी इस आईपीओ (IPO) के ज़रिए ₹5,000 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. अगर यह आईपीओ सफल होता है, तो यह भारत के प्राइवेट रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़े फंड जुटाने वाले कामों में से एक होगा. 

ये भी पढ़ें3 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका, प्राइस बैंड से जीएमपी तक, जान लें एक-एक बात

INOXGFL IPO: 10% से 15% हिस्सेदारी के बदले में जुटाए जाएंगे पैसे

कंपनी की योजना है कि जनता से 10-15% हिस्सेदारी के बदले में पैसे जुटाए जाएं, जिससे कंपनी की कुल कीमत लगभग 50,000 करोड़ रुपए (6 अरब डॉलर) हो जाएगी. आइनॉक्स क्लीन एनर्जी एक ऐसी कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में कई काम करती है. यह सोलर पैनल बनाती है, जिसमें सेल और मॉड्यूल शामिल हैं. साथ ही, यह खुद बिजली भी बनाती है, इसे इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर या IPP कहते हैं. इस आईपीओ के जरिए, INOXGFL ग्रुप भारत के रिन्यूएबल एनर्जी बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहता है.

ये भी पढ़ेंDividend Stocks: इस सरकारी कंपनी ने किया चौथी बार डिविडेंड का ऐलान, होली के बाद है रिकॉर्ड डेट, निवेशक गदगद

INOXGFL IPO:  चार कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड

आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप की चार कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं.इनमें गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (Gujarat Fluorochemicals Ltd) ग्रुप की मुख्य केमिकल कंपनी है, जो बैटरी में इस्तेमाल होने वाले सामान बनाती है. आइनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd)  भारत में पवन चक्की बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है. आइनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड (Inox Wind Energy Ltd)  होल्डिंग कंपनी है, जिसका आइनॉक्स विंड लिमिटेड में विलय हो रहा है.

ये भी पढ़ेंइन्फोसिस के निवेशक नोट कर लें ये तारीख, कंपनी इस दिन करने जा रही बड़ा ऐलान, मिलेगी खुशखबरी?

INOXGFL IPO: पांच बड़े इनवेस्टमेंट बैंक को किया नियुक्त

Inox Green  रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी है, जो पहले से ही लिस्टेड है. आइनॉक्स क्लीन एनर्जी इस ग्रुप की पांचवीं कंपनी होगी जो शेयर बाजार में आएगी. सूत्रों का कहना है कि आइनॉक्सजीएफएल ने इस आईपीओ को संभालने के लिए पांच बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकों को नियुक्त किया है. हालांकि, इस बारे में आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप को न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा द्वारा भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top