समाचार

IMD Cyclone Alert: खतरनाक साइक्लोन से बिगड़ा मौसम, 40KMPH की रफ्तार से हवाएं, 15 राज्यों में झमाझम बारिश, जान लें दिल्ली का हाल

IMD Cyclone Alert: हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है, हालांकि देश के कई हिस्सों में तेज धूप ने मार्च और आने वाली गर्मी का एहसास दिला दिया है. मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी राज्यों मसलन दिल्ली, पंजाब, हरियाणा राजस्थान में बढ़ने वाली गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी अलर्ट है. इसके प्रभाव से सिक्किम सहित सभी सेवन सिस्टर राज्यों में बारिश का अलर्ट है. अब चलिए जानते हैं पूरे देश में आज के मौसम का हाल.

ये भी पढ़ें:- बड़ा सताएगी इस साल की गर्मी, मई-जून को लेकर डराने वाली भविष्यवाणी, सूरज ढलते ही बढ़ जाएगी टेंशन

IMD Cyclone Alert: लगभग पूरे देश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. मगर, इन में मौसम होशियार रहने में ही समझदारी है, क्यों? क्योंकि लगातार मौसम का मूड स्वींग कर रहा है. कई राज्यों खासकर उत्तर भारत में हाल ही के दिनों में हुई बारिश ने मौसम को काफी शानदार बना दिया है, मगर दिन के समय तेज धूप से हो रही गर्मी से साफ संकेत मिल रहे हैं कि भैया इस साल काफी भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं, तो पहले से ही सावधान रहे. दरअसल, मौसम ने अभी ही अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

अभी मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो आने वाले चार-पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ने वाला है. आसान भाषा में कहा जाए तो दिल्ली में अभी अधिकतम तापमान 31 के आसपास है, जो मार्च में ही 40 के आसपास पहुंचने वाला है. मौसम विभाग ने रविवार की मौसम की जानकारी देते हुए बताया था कि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें:- Cyclonic Circulation IMD: तूफान, बारिश और लू… दिल्ली से लेकर बिहार तक आएगी आफत, 24 राज्यों में मौसम का अलर्ट

आज दिल्ली का तापमान
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत से 42 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. वहीं बता दें कि तेज हवाएं चलने की वजह से दिल्ली की हवाएं काफी साफ हो गई हैं. पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच की सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 85 तक दर्ज किया गया. रविवार को एक्यूआई 99 दर्ज किया.

आसमान में बादल का डेरा
हाल के दिनों पर गौर करा जाए तो मौसम ने काफी करवट बदलें हैं. तेज हवाओं ने मौसम काफी सुहावना बना दिया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज और आने वाले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ-साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. अभी आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें:- चांद पर फिर परचम लहराएगा भारत, मिशन चंद्रयान-5 को ग्रीन सिग्नल, क्या है ISRO का फ्यूचर प्लान?

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
मौसम विभाग ने बताया कि असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसकी वजह से अरुणाचल प्रदेश में आज काफी तेज बारिश की संभावना है. साथ ही अन्य नॉर्थ ईस्ट राज्यों जैसे कि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में आने वाले 5 दिनों तक काफी तेज बारिश की संभावाना है. साथ ही इन राज्यों में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग ने देश के अन्य राज्यों में मौसम के हालात के बारे में बताया है. इसके अनुसार आज, दार्जिलिंग, सिक्किम, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय गुजरात बारिश की संभावना है. साथ ही कई राज्यों में भीषण गर्मी यानी कि हिटवेव की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा में भीषण गर्मी का अलर्ट है. साथ ही झारखंड के कई हिस्से, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान यानी पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में भी हिटवेव का अलर्ट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top