Lenovo ने एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जिसे आप सूर्य की रौशनी से चार्ज कर सकते हैं. जी हां, ये दुनिया का पहला ऐसा लैपटॉप है जो सोलर पावर से चार्ज होता है. जानिये इसकी और भी क्या खास बातें हैं.
ये भी पढ़ें:- Redmi ने चुपचाप लॉन्च किया 200MP कैमरे वाला फोन Note 14s, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
World First Solar Powered Laptop: लैपटॉप चार्ज करते वक्त अगर आपको बिजली खर्च होने की टेंशन लगी रहती है तो अब आप समझ लें कि आपकी ये टेंशन जल्द ही दूर होने वाली है. क्योंकि Lenovo ने एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च कर दिया है, जो बिजली से ही नहीं, बल्कि सोलर पावर से भी चार्ज होता है. जी हां Lenovo का ये लैपटॉप सूर्य की रोशनी से चार्ज होता है. Lenovo ने बार्सेलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC 2025) में एक ऐसा ही लैपटॉप लॉन्च किया है.
हालांकि इस लैपटॉप को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इस लैपटॉप का नाम Lenovo Yoga Solar PC Concept है. लेनोवो के लेटेस्ट कॉन्सेप्ट लैपटॉप में स्क्रीन के पीछे एक फोटोवोल्टिक सौर पैनल लगा है, जो लैपटॉप की बैटरी के लिए प्रकाश को चार्ज में परिवर्तित करता है.
ये भी पढ़ें:- भारत में तहलका मचाने आ रहे Oppo F29 5G और F29 Pro 5G, इस तारीख को होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर
कैसा दिखता है लैपटॉप
पहली नजर में, ये एक सामान्य लैपटॉप की तरह आपको दिखेगा. आपको इसमें कुछ खास नहीं दिखेगा. लेकिन आपको बता दें कि ये बहुत ही स्लीक और स्लिम है. यानी आप इसको कभी भी कहीं भी लेकर घूम सकते हैं. लैपटॉप में डिस्प्ले के पीछे एक सोलर पैनल ग्रिड है, जो लैपटॉप की बिल्ट-इन बैटरी को पावर देने और उसे चार्ज करने के लिए सीधे सूर्य की रोशनी और इनडोर लाइटिंग दोनों से ऊर्जा का उपयोग कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- iPhone 17 Air Features: लीक! iPhone 17 Air होगा इतना पतला, पर कैमरा कैसा होगा? जानें सब कुछ
लेनोवो का कहना है कि ये लैपटॉप 9 घंटे की सोलर पावर में 0-86% तक चार्ज हो सकता है. अगर आप 20 मिनट भी इसे धूप में रख दें तो कुछ देर तक आप आसानी से काम कर सकते हैं. लेनोवो ने इसके साथ सोलर पावर्ड कीबोर्ड और माउस भी लॉन्च किया है. अब हो सकता है कि आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि जिस दिन बारिश हो जाए, उस दिन इस लैपटॉप को कैसे चार्ज करेंगे… तो उस दिन आप अपने घर की बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं.
