All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ICICI बैंक अलर्ट! Credit Card यूजर्स की जेब पर पड़ेगा गहरा असर, जानें 10 फरवरी से कितना देना पड़ेगा चार्ज

icici_bank

Icici Bank To Revise Fee Structure On Credit Cards: आईसीआईसीआई बैंक 10 फरवरी 2022 से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस (Credit Card Late Payment Fees), कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस के अलावा इनके चार्जेस में बढ़ोतरी करेगा.

Icici Bank To Revise Fee Structure On Credit Cards: अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए आपकी जेब से जुड़ी जरूरी खबर है. बैंक अपनी क्रेडिट कार्ड सर्विस से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है. इस बात की जानकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज के जरिए देनी शुरू कर दी है. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी 2022 से क्रेडिट कार्ड लेट पेमेंट फीस (Credit Card Late Payment Fees), कैश एडवांस ट्रांजैक्शन फीस, चेक रिटर्न फीस, ऑटो डेबिट रिटर्न फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया है.

Read more:एसबीआई ATM से कैश निकालने के बदल गए हैं नियम, जान लीजिए प्रोसेस वरना अटक जाएंगे पैसे

बैंक की वेबसाइट पर साझा जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी 2022 से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) से कैश एडवांस के मामले में ट्रांजैक्शन फीस एडवांस्ड अमाउंट पर 2.50 फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी. इसके अलावा चेक रिटर्न फीस (Cheque Return Fees) और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस (Auto Debit Return Fees), टोटल ड्यू अमाउंट का 2 फीसदी रहेगी, जो मिनिमम 500 रुपये होगी.

कितना लगेगा चार्ज

वहीं जो ग्राहक लेट पेमेंट करेंगे, उनके लिए भी बैंक ने चार्जेस में बदलाव किया है. लेकिन इसमें ICICI Bank Emeralde Credit Card को छोड़कर बाकि के सभी क्रेडिट कार्ड के मामले में लेट पेमेंट फीस में बदलाव होगा. 

Read more:कोरोना इलाज के लिए SBI करेगा मदद, पैसों की जरूरत पड़ने पर दे रहा है Loan- ऐसे करें अप्लाई

इसके अलावा बैंक का कहना है कि चेक रिटर्न फीस और ऑटो डेबिट रिटर्न फीस के प्रोसेस में कस्टमर्स के सेविंग अकाउंट (Saving Account) से 50 रुपये प्लस GST अलग से भी काटा जाएगा. अगर आपको रिवाइज्ड फीस स्ट्रक्चर के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए, तो आप https://www.icicibank.com/managed-assets/docs/personal/F-nd-C-TnC-Dec-21-Revised-Charges.pdf पर विजिट कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top