All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

अभी भी आईसीयू में एडमिट हैं लता मंगेशकर, परिवार ने बताया अब कैसी है उनकी तबीयत

सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं जहां पर उनका इलाज जारी है. इस बीच लता के परिवार ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है.

नई दिल्ली: मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित होने के बाद पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शुरू से ही आईसीयू में रखा गया है जहां पर डॉक्टर्स की स्पेशल टीम उनका ट्रीटमेंट कर रही है. इस बीच लता के परिवार ने उनका हेल्थ अपडेट जारी किया है और बताया कि उनकी हालत अब कैसी है.

तबीयत में हो रहा सुधार

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के ट्विटर अकाउंट पर उनकी फैमिली की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें लिखा, लता दीदी ब्रीच कैंडी हॉस्पिल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनका इलाज जारी है. आज सुबह उन्हें वेंटिलेटर से हटाकर ट्रायल किया गया था. उनमें सुधार देखने को मिल रहा है. लेकिन अभी भी वह डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की निगरानी में रहेंगी. हम आप सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करते हैं.

कोरोना वायरस से हुई थीं संक्रमित

इससे पहले डॉ. प्रतीत समदानी ने एनएनआई के साथ बातचीत में बताया था कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि उन्हें देखभाल की जरूरत है. इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है और उन्हें 10 से 12 दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.

30 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं लता

बताते चलें कि लता (Lata Mangeshkar) ने साल 1942 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त वह महज 13 साल की थीं. पिछले सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. इसके अलावा उन्हें भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. लता मंगेशकर के ‘अजीब दास्तां है ये’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘नीला आसमां सो गया’ और ‘तेरे लिए’ जैसे पॉपुलर गानों को लोग आज भी सुनना बहुत पसंद करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top