AGS Transact Technologies का शेयर बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 175 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 1 फीसदी से भी कम या प्रति शेयर 1 रुपये का रिटर्न मिला है.
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact (image: pixabay)Technologies) की शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है
AGS Transact Technologies Stock Listing Today: पेमेंट से जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) की शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. AGS Transact Technologies का शेयर बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 175 रुपये था. इस लिहाज से जिन्होंने IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें लिस्टिंग पर 1 फीसदी से भी कम या प्रति शेयर 1 रुपये का रिटर्न मिला है. AGS Transact Technologies का IPO 19 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला था. यह साल 2022 का पहला IPO है. इश्यू का साइज 680 करोड़ रुपए था. पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड था.
क्या करें निवेशक
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि कंपनी भारत की लीडिंग ओमनी चैनल पेमेंट सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है. कंपनी का नेटवर्क मजबूत है. लेकिन सरकार का फोकस डिजिटल पेमेंट पर बढ़ रहा है, जिससे कंपनी के बिजनेस पर असर आ सकता है. IPO इश्यू प्राइस 175 रुपये के आस पास ही लिस्ट हुआ है. अगर आपको शेयर मिले थे और आज कुछ भी तेजी आती है तो इसमें प्रॉफिट बुक करें और निवेश के लिए कोई और विकल्त देखें.
निवेशकों का मिला था अच्छा रिस्पांस
AGS Transact Technologies के IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 680 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को इश्यू के आखिरी दिन करीब 8 गुना सब्सक्राइब किया गया. इस आईपीओ को 2.87 करोड़ के ऑफर साइज के मुकाबले 22.35 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. IPO के तहत 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया था. यह हिस्सा 2.68 गुना सब्सक्राइब हुआ. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था, जो करीब 3.08 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था, जो 25.61 गुना सब्सक्राइब हुआ.
कंपनी के बारे में डिटेल
AGS Transact Technologies दिसंबर 2002 में इनकॉरपोरेट की गई थी. यह कंपनी फिलहाल देश के सबसे बड़े पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में शामिल है, जो बैंकों और कॉरपोरेट ग्राहकों को डिजिटल और कैश आधारित सॉल्यूशन मुहैया कराती है. यह कंपनी पेमेंट सॉल्यूशन, बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशन और अन्य ऑटोमेशन सॉल्यूशन मुहैया कराती है. इसके ग्राहकों में रिटेल, पेट्रोलियम और कलर सेक्टर से कस्टमर शामिल हैं. कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार श्रीलंका, सिंगापुर, कंबोडिया, फिलीपीन्स और इंडोनेशिया जैसे अन्य एशियाई देशों में भी किया है.
IPO के बारे में
AGS Transact Technologies साल 2022 का पहला IPO है. इश्यू का साइज 680 करोड़ रुपए था. यह IPO सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड था. IPO के लिए प्राइस बैंड 166-175 रुपए प्रति शेयर था. वहीं, इसमें लॉट साइज 85 शेयरों का तय किया गया था. अपर प्राइस बैंड 175 रुपए के लिहाज से कम से कम 14,875 रुपए IPO में लगाने जरूरी थे.