Maharashtra News: बीजेपी जल्द ही शिवसेना के नेताओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने को लेकर मामला दर्ज करवाने वाले हैं.
BJP MLAs suspension: बीजेपी जल्द ही शिवसेना के नेताओं के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने को लेकर मामला दर्ज करवाने वाले हैं. इसे लेकर बीजेपी के राज्य अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बोलने के लिए शिवसेना के संजय राउत और परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला दर्ज करेंगे.’ पाटिल ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले पर सवाल उठाकर और उस पर आरोप लगाकर शिवसेना के कुछ नेता न्यायपालिका का अपमान कर रहे हैं.
बीजेपी ने की थी माफी की मांग
बीजेपी नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस फैसले के लिए राज्य सरकार को माफी मांगनी चाहिए. इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, ‘बीजेपी के 12 विधायकों को निलंबित करने का फैसला तीन दल कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन की सरकार ने लिया. सरकार ने राज्य विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया और उसे वॉइस वोट (Voice Vote) से जबरन पारित कराया. विपक्ष को इस मामले पर बोलने तक नहीं दिया गया.”
सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने इन विधायकों के निष्कासन के फैसले पर रोक लगा दी. माननीय कोर्ट ने इस फैसले को असंवैधानिक व मनमाना करार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर कहा, ”महाराष्ट्र विधानसभा के 12 भाजपा विधायकों को जुलाई 2021 में हुए सत्र की शेष अवधि के बाद तक के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव असंवैधानिक”. गौरतलब है कि बीजेपी के इन विधायकों को तत्कालीन स्पीकर भास्कर जाधव के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक साल तक के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसी फैसले को लेकर निलंबित किए गए विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौति थी.
बता दें कि निलंबित किए गए 12 विधायकों में संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भातखलकर, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, योगेश सागर, जय कुमार रावत, नारायण कुचे, राम सतपुते और बंटी भांगड़िया शामिल हैं.