Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट पेश करने जा रही हैं. आइए जानते हैं कि 1 फरवरी को उनके दिन भर का क्या शेड्यूल होगा.
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अब बस कुछ ही देर में संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में अपना चौथा बजट पेश करेंगी.
वित्त मंत्रालय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरे दिन का शेड्यूल जारी किया है. आइए जानते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 1 फरवरी, 2022 को क्या है पूरा शेड्यूल.
फोटो सेशन
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने बताया कि सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टीम के साथ फोटो सेशन कराएंगी.
बजट स्पीच
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. सामान्यत: वित्त मंत्री की बजट स्पीच (Budget Speech) करीब 2 घंटे की होती है. इसके दोपहर 1 बजे तक खत्म होने की संभावना है.
वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 3.45 बजे नेशनल मडिया सेंटर में बजट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इसे आप मंत्रालय के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर भी लाइव देख सकते हैं.
वित्त मंत्री का इंटरव्यू
वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करने के बाद अपन पहला इंटरव्यू दूरदर्शन और संसद टीवी को देंगी. दूरदर्शन इस इंटरव्यू की लाइव फीड चैनल्स को टेलीकास्ट के लिए देगा. इसे आप मंत्रालय के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर भी लाइव देख सकते हैं.