All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब सैलरी के लिए नहीं करना होगा महीना खत्म होने का इंतजार, हर हफ्ते मिलेगा वेतन

Money

Weekly Pay Policy In India:  कोरोना काल के बाद कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रही है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी कंपनी है जो कर्मचारियों को हर हफ्ते सैलरी देगी. दरअसल, वैश्विक महामारी के इस दौर में कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इंडियामार्ट कंपनी ऐसा करने का ऐलान की है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई देशों में कंपनियां अपने कर्मचारियों को हर सप्ताह वेतन का भुगतान करती है. अब भारत में इंडियामार्ट (IndiaMART) ने इसकी पहल शुरू ती है. इंडियामार्ट कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हर सप्ताह वेतन देने का फैसला किया है. इससे कर्मचारियों में उत्साह है. 

कई देशों में है प्रचलन

गौरतलब है कि इंडियामार्ट देश में साप्ताहिक वेतन भुगतान करने वाली पहली कंपनी है. कंपनी के अनुसार, ‘बदलते दौर और बढ़ रहे वित्तीय बोझ को देखते हुए इसकी जरूरत महसूस की जा रही है. महामारी में इसकी अहमियत और बढ़ गई है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, हॉन्गकॉन्ग और अमेरिका जैसे कई देशों में इस तरह का प्रचलन है. वैश्विक अर्थव्यवस्था की बदली परिस्थितियों, कर्मचारियों के फायदे को देखते यह फैसला लिया गया है.’

Read more:होली पर यात्रियों को तोहफा, रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए किया ये बड़ा फैसला

हर कोई इस फैसले का स्वागत 

इंडियामार्ट के सीओओ दिनेश गुलाटी ने कहा, ‘कंपनी में हर कोई इस फैसले का स्वागत करेगा. कंपनी ने कई साल पहले ही इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया था. हमारे यहां कई लोगों को हर सप्ताह इंसेंटिव दिया जाता है.’ आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बाद इंडियामार्ट पूरी तरह वर्क फ्रॉम होम लागू करने वाली पहली कंपनी थी. यानी कर्मचारियों के लिए इंडियामार्ट ने हर बार पहल की है. 

Read more:LPG Subsidy: रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर सरकार ने बनाया जबरदस्त प्लान? जानिए आपको मिलेंगे या नहीं पैसे

कर्मचारियों को हर सप्ताह मिलेगा वेतन

कंपनी का कहना है कि इस फैसले के बाद, कर्मचारियों को हर सप्ताह वेतन मिलने से उनके लिए अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करना पहले से आसान होगा. इससे कर्मचारियों को अब सैलरी के लिए महीने भर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. देश में पहली बार कोई कंपनी ऐसी व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इससे कर्मचारियों को हर तरह से फायदा होगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top