मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. चिरंजीवी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में वह निर्देशक और अन्य तकनीशियनों के साथ गहरी बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
कोरोना से रिकवर हुए चिरंजीवी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रभाव देशभर में देखने को मिल रहा है. फिल्मी दुनिया पर भी इस महामारी का गहरा असर पड़ा है. सिनेमा जगत में कोरोना ने तेज़ी के साथ अपने पांव पसारे हैं मगर कई हस्तियों ने इस महामारी को मात भी दी है. इसी कड़ी में मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. अभिनेता ने रविवार को इंस्टाग्राम पर साझा किया कि उन्होंने निगेटिव परीक्षण किया है और काम पर वापस (Chiranjeevi Tests Negative For Covid-19) आ गए हैं. उन्होंने मोहन राजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गॉडफादर’ के सेट से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा, “मैंने निगेटिव परीक्षण किया है. अब मैं काम पर पूरे जोश के साथ वापस आ गया हूं, मेरे ठीक होने के लिए आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद.” चिरंजीवी द्वारा साझा की गई तस्वीरों में वह निर्देशक और अन्य तकनीशियनों के साथ गहरी बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
सुपर गुड फिल्म्स के सहयोग से चिरंजीवी की अपनी प्रोडक्शन कंपनी कोनिडेला प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित, ‘गॉडफादर’ मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘लूसिफेर’ का मूल रीमेक है. चिरंजीवी ‘गॉडफादर’ में मोहनलाल की भूमिका को दोहराएंगे
वहीं कोराताला शिव द्वारा अभिनीत चिरंजीवी की ‘आचार्य’ जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है, उनकी अन्य परियोजनाएं धीरे-धीरे चैनलाइज हो रही हैं.
इनपुट- आईएएनएस