All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

NPS के बड़े नियमों में हो चुका है बदलाव! 75 साल तक मिलेगी पेंशन और भी कई फायदे, आपका जानना है जरूरी

money

National Pension System: सीनियर सिटीजंस के लिए NPS सरकार की ओर से चलाई जा रही एक शानदार स्कीम है. इसको ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए समय समय पर बदलाव होते हैं.  

Also Read:Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की जीरो रिस्क वाली जबरदस्त स्कीम! 10 साल में रकम हो जाएगी दोगुनी

  • NPS में निवेश का दायरा बढ़ेगा
  • बिना एन्युटी निकाल सकेंगे 5 लाख!
  • NPS में आएंगे गारंटीड रिटर्न वाले उत्पाद

नई दिल्ली: National Pension System: सीनियर सिटीजंस के लिए National Pension System (NPS) सरकार की ओर से चलाई जा रही एक शानदार स्कीम है. इसको ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए समय समय पर बदलाव होते हैं. अब बुजुर्गों को ज्यादा पेंशन मिल सके PFRDA ने कई नए बदलावों के लिए प्रस्ताव दिया है. आइए NPS के सारे बदलावों को हम एक एक करके समझते हैं. 

1. NPS में निवेश का दायरा बढ़ेगा

NPS में निवेश की अधिकतम उम्र को बढ़ाकर 70 साल किया है. यानी 70 साल तक का व्यक्ति NPS में निवेश कर सकता है. 

2. 75 साल तक चालू रहेगा खाता

PFRDA ने उन सब्सक्राइबर्स को भी बड़ी राहत दी है, जो 60 साल की उम्र के बाद NPS में शामिल होते हैं, वो अब NPS खाता 75 साल की उम्र तक चालू रख सकते हैं. बाकी सभी दूसरे सब्सक्राइबर्स के लिए मैच्योरिटी की सीमा 70 साल है. 

3. 60 पार लोगों की NPS में दिलचस्पी बढ़ी 

PFRDA का कहना है कि जब हमने NPS में एंट्री के लिए उम्र की सीमा 60 से बढ़ाकर 65 साल की तो, साढ़े तीन सालों के दौरान 15 हजार सब्सक्राइबर्स ने NPS में अकाउंट खोला, जिनकी उम्र 60 साल के ऊपर थी. PFRDA के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय (Supratim Bandyopadhyay) ने कहा कि इसलिए हमने अधिकतम उम्र की सीमा को और बढ़ाने के बारे में विचार किया. 

4. बिना एन्युटी निकाल सकेंगे 5 लाख!

इसके अलावा PFRDA ने ये भी कहा है कि ऐसे पेंशन फंड जो 5 लाख रुपये से कम हैं, इनमें से पूरा पैसा निकाला जा सके, अभी तक 2 लाख से कम पेंशन फंड वाले ही पूरा पैसा निकाल सकते हैं. ये निकासी टैक्स फ्री होगी. PFRDA ने चालू वित्त वर्ष में NPS में 10 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़ने का लक्ष्य रखा है. पिछले साल NPS से 6 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े थे. NPS और अटल पेंशन योजना (APY) में संयुक्त रूप से 1 करोड़ नए सब्सक्राइबर जुड़ने की उम्मीद है. 

Also Read:Life Certificate Deadline: 28 फरवरी से पहले हर हाल में निपटा लें ये काम! वरना रुक जाएगी हर महीने मिलने वाली ये रकम

5. NPS में आएंगे गारंटीड रिटर्न वाले उत्पाद

PFRDA ने NPS के तहत गारंटीड रिटर्न वाले प्रोडक्ट्स भी लाया है. मौजूदा समय में NPS में योगदान का सिस्टम परिभाषित है, यानी पेंशन NPS पेंशन फंड के प्रदर्शन पर निर्भर करती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top