Punjab Election 2022 गांव कोटदुना में बुधवार को अपनी प्रचार दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने गांव की बैठे बुजुर्गों के साथ बैठकर ताश खेली व गांव की मुश्किलों संबंधी भी बातचीत की। उन्हाेंने कहा कि वह आज प्रचार करने आए हैं।
जागरण संवाददाता, बरनाला। Punjab Election 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के दाैरान प्रचार के कई रंग देखने काे मिल रहे हैं। अगर किसी राज्य का मुख्यमंत्री आपकाे ताश खेलता हुआ दिखे ताे कैसा लगेगा। जी हां! बुधवार काे यह नजारा पंजाब चुनाव के दाैरान देखने काे मिला। विधानसभा हल्का भदौड से चुनाव लड़ रहे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अचानक प्रचार के दाैरान गांव में बुजुर्गों के साथ ताश खेलने लग गए। यह देखकर बुजुर्ग कुछ देर के लिए ताे हैरान ही रह गए।
नजदीकी गांव कोटदुना में बुधवार को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी प्रचार करने आए थे। यहां गांव में बैठे बुजुर्गों के साथ बैठकर ताश खेली व गांव की मुश्किलों संबंधी भी बातचीत की। गांव कोटदुना की सत्थ में बैठे निक्का सिंह आहलूवालिया, निरंजन सिंह, अमरीक सिंह, जग्गा सिंह, मेजर सिंह, रूप सिंह, धन्ना सिंह ने बताया कि उनकी उम्र गुजर गई लेकिन आज तक किसी मुख्यमंत्री ने उनके साथ बात नहीं की किंतु सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उनके साथ ताश खेलते हुए जहां उनका हालचाल पूछा वहीं गांव की अन्य मुश्किलों संबंधी भी बातचीत की।
बुजुर्ग बाेले-चन्नी को ही देखना चाहते हैं सीएम
बुजुर्गों ने कहा कि वह सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ही पंजाब का मुख्यमंत्री चाहते हैं। चरणजीत चन्नी ने बताया कि वह बहुत समय इसी तरह बुजुर्गों में रहकर ताश खेलकर व बातें करके आनंद लेते रहे हैं। उन्होंने बुजुर्गों से वादा किया कि यदि वह उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाते हैं तो वह उन्हें हैलीकाप्टर में बिठाकर सैर करवाएंगे। चन्नी ने जब बुजुर्गों से कहा कि मैं आप में से ही एक हूं व आप के पास ही रहूंगा। मैं बादलों या कैप्टन की तरह नहीं वह मुख्यमंत्री बनने के बाद भी इसी तरह उनके बीच आते रहेंगे। बुजुर्गों ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कंधे पर हाथ रखकर जीत दिलाने का आश्वास दिलाया।