All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

जींद में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, वीरवार से शुरू होगा वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम

जींद में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। वीरवार से वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्य शुरू हो जाएगा। पिछले साल 22 जून को जींद व नरवाना नगर परिषद उचाना व सफीदों नगरपालिका का कार्यकाल पूरा हो चुका है।

जींद, जागरण संवाददाता। जींद में नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। पिछले साल तैयार की गई वोटर लिस्ट को दोबारा अपडेट किया जाएगा। जिसका काम 10 से 17 फरवरी तक होगा। उसके बाद 18 फरवरी को दावे-आपत्ति मांगे जाएंगे। संशोधन प्राधिकारी तक 24 फरवरी तक लोग प्रकाशित वोटर लिस्ट को लेकर दावे आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। संशोधन प्राधिकारी अधिकारी द्वारा चार मार्च तक प्राप्त हुए दावे व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। उसके बाद भी अगर किसी को वोटर लिस्ट से संबंधित कोई आपत्ति है, तो आठ मार्च तक संशोधन प्राधिकारी के आदेश के खिलाफ आठ मार्च तक अपील कर सकते हैं। जो अपील प्राप्त होंगी, डीसी द्वारा उनका 11 मार्च तक निपटान किया जाएगा और 16 मार्च को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा।

इन नगरपालिकाओं का कार्यकाल पूरा

बता दें कि पिछले साल 22 जून को जींद व नरवाना नगर परिषद, उचाना व सफीदों नगरपालिका का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लेकिन अभी तक चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है। चुनाव के लिए पिछले साल वोटर लिस्ट अपडेट की गई थी। जिसका अंतिम प्रकाशन 18 अगस्त को हो चुका है। उस वोटर लिस्ट के हिसाब से जींद शहर में कुल 117424 वोटर हैं। जिनमें 61952 पुरुष और 55469 महिला मतदाता हैं। वहीं तीन ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। शहर में कुल 124 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। एक जनवरी तक बने नए वोटर इस मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। 

चुनाव की आहट के बाद पार्टियां भी तैयारियों में जुटी

दोबारा वोटर लिस्ट को अपडेट करने के राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार को जजपा निकाय चुनाव प्रदेश प्रभारी डा. केसी बांगड़ ने जींद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवाराें के नाम मांगे। साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियां शुरू करने के आदेश दिए। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। इस बार प्रधान पद का सीधा चुनाव होना है। भाजपा, कांग्रेस, जजपा से प्रधान पद के कई संभावित उम्मीदवार हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top