All for Joomla All for Webmasters
वित्त

New Fund Offer: UTI MF के एनएफओ में 25 फरवरी तक लगाएं पैसे, बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच मिलेगा शानदार रिटर्न

New Fund Offer: यूटीआई म्यूचुअल फंड ने एक ओपन-एंडेड स्कीम लॉन्च किया है जो एसएंडपी बीएसई लो वोलैटिलिटी टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा.

New Fund Offer: यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) ने एक ओपन-एंडेड स्कीम लॉन्च किया है जो एसएंडपी बीएसई लो वोलैटिलिटी टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा. इसे UTI S&P BSE Low Volatility Index Fund नाम दिया गया है. एसएंडपी लो वोलैटिलिटी इंडेक्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह एसएंडपी बीएसई बीएसई लार्ज-मिडकैप में शामिल 30 कंपनियां के प्रदर्शन का ट्रैक करता है जो कम से कम वोलैटाइल हैं. यह एनएफओ (न्यू फंड ऑफर) 14 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और इसमें 25 फरवरी 2022 तक पैसे लगा सकेंगे. इसके बाद यह स्कीम फिर सब्सक्रिप्शन और रिडेम्प्शन के लिए 7 मार्च 2022 को खुलेगा.

UTI S&P BSE Low Volatility Index Fund की खास बातें

  • यह एनएफओ एक ओपन-एंडेड स्कीम लॉन्च किया है जो एसएंडपी बीएसई लो वोलैटिलिटी टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा.
  • इस स्कीम के तहत कम से कम 5 हजार रुपये और इससे ऊपर एक रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं. इसके बाद एक फोलियो के तहत कम से कम 1 हजार रुपये और इससे ऊपर एक रुपये के गुणक में पैसे लगा सकते हैं.
  • इस स्कीम के तहत कोई एंट्री लोड और एग्जिट लोड नहीं है.
  • इस स्कीम का लक्ष्य अंडलाइंग इंडेक्स के मुताबिक निवेश की गई पूंजी पर रिटर्न हासिल करना है.
  • इस फंड को यूटीआई एएमसी के प्रमुख (पैसिव, आर्बिट्रेड व क्वांट स्ट्रेटजीज) श्रवण कुमार गोयल मैनेज करेंगे.

किन निवेशकों को करना चाहिए इसमें निवेश?

जो निवेशक ऐसी कंपनियों में पैसे लगाने चाहते हैं जिनके शेयरों में अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होता है. इसके अलावा ऐसे कारोबार में निवेश करना चाहते हैं जो इकोनॉमिक वैल्यू जेनेरेट करते हैं, उनके लिए यह फंड बेहतर विकल्प है. इस फंड का पैसा एसएंडपी बीएसई लार्जमिकैप इंडेक्स में शामिल कम वोलैटाइल कंपनियों में लगाया जाएगा जिससे निवेशकों को मीडियम से लांग टर्म में अपने पूंजी पर बेहतर रिटर्न मिलेगा और रिस्क भी कम रहेगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top