Flipkart Month End Mobiles Fest सेल शुरू हो चुकी है. सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. Samsung के 17 हजार रुपये वाले Smartphone को आप सिर्फ 50 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए बताते हैं कैसे…
नई दिल्ली. Flipkart Month End Mobiles Fest: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट सेल (Month End Mobiles Fest Sale) चल रही है. यह सेल फरवरी महीने के आखिर तक रहने वाली है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. सेल के दौरान Samsung, Apple, Xiaomi, Oppo जैसे कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं और बजट काफी कम हैं, तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. SAMSUNG Galaxy F22 को मात्र 49 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे…

Flipkart Month End Mobiles Fest: SAMSUNG Galaxy F22 Offers And Discounts
SAMSUNG Galaxy F22 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की लॉन्चिंग प्राइज 16,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में फोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी फोन 14,999 रुपये में उपलब्ध है. उसके बाद कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.
SAMSUNG Galaxy F22 Bank Offer
फोन खरीदने के लिए अगर आप IDFC के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी फोन की कीमत हजार रुपये कम हो जाएगी. यानी फोन की कीमत 13,999 रुपये हो जाएगी.
SAMSUNG Galaxy F22 Exchange Offer
SAMSUNG Galaxy F22 पर 13,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 13,950 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल लेटेस्ट होगा. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे, तो फोन की कीमत 49 रुपये हो जाएगी.
Samsung Galaxy F22 Specifications
फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ सेगमेंट-अग्रणी 6.4-इंच HD + sAMOLED डिस्प्ले प्रदान करता है. फोन में रियर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी में 48 मेगापिक्सल कैमरा, सेकंडरी में 8 मेगापिक्सल और बाकी दो में 2-2 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
Samsung Galaxy F22 Battery
फोन को पावर देने के लिए 6000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वाट चार्जिंग टैक्नॉलजी सपोर्ट करती है. फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. फोन में 4G LTE और यूएसबी-टाइप सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं.
