All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

खुशखबरी! अब शेयर्स बेचने पर 24 घंटे में मिलेगा पैसा, आज से लागू होगा नया सिस्टम

sebi

SEBI Settlement Cycle: लंबे वक्त से सेटलमेंट साइकिल को घटाने की मांग के बाद आज एनएसई और बीएसई आज से शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए टी+1 सेटलमेंट सिस्टम शुरू करेंगे.

  • आज शुरू होगा टी+1 सेटलमेंट सिस्टम
  • शेयर बेचने से एक दिन पहले ही हो जाएगा पेमेंट
  • टी+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू करने वाला भारत पहला देश

मुंबई. (पुष्पेंद्र कुमार): एनएसई और बीएसई आज से शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए टी+1 सेटलमेंट सिस्टम शुरू करेंगे. अब निवेशकों को शेयर्स को बेचने के एक दिन के अंदर ही पेमेंट कर दी जाएगी. साथ ही अगर निवेशक शेयर खरीदते हैं तो उनके खाते में शेयर भी 24 घंटे के भीतर आ जाएंगे. पहले शेयर्स खरीदने या बेचने पर ट्रांजेक्शन की सेटलमेंट दो दिनों के भीतर होती थी.

ये भी पढें: Stock Market Update: भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी! सेंसेक्स 1000 अंक उछला तो निफ्टी 16500 के ऊपर

फेज वाइज लागू होगा सिस्टम

NSE और BSE ने नवंबर में एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया था कि टी+1 सेटलमेंट साइकल को वो PHASE WISE लागू करेंगे. पहले फेज के तहत आज MARKET VALUE के लिहाज से बॉटम 100 स्टॉक्स पर यह सिस्टम लागू होगा. दूसरा फेज मार्च के आखिरी शुक्रवार को शुरू होगा. दूसरे फेज में मार्केट वैल्यू क्राइटएरिया को ही ध्यान में रखते हुए 500 स्टॉक्स पर ये सिस्टम लागू होगा. इसी तरह हर महिने ये प्रक्रिया जारी रहेगा जब तक सभी स्टॉक्स इसमें शामिल नहीं कर दिए जाते हैं.

टी+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू करने वाला भारत पहला देश

SEBI के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेएन गुप्ता के मुताबिक भारत पहला देश है जहां टी+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होगा. इससे निवेश पर निवेशकों का रिस्क भी कम होगा. साथ ही उनका शेयर और पैसे के लिए उनका इंतजार भी.

पहले भी सेबी सेटलमेंट साइकल कर चुका है छोटा

इससे पहले भी सेबी सेटलमेंट साइकल छोटा कर चुका है. 2002 में सेटलमेंट साइकल को 5 दिन से 3 दिन किया गया था. उसके बाद 2003 में 3 दिन से घटाकर 2 दिन किया गया था.

ये भी पढें: यूक्रेन संकट की तरह हर बड़ी घटना पर शेयर मार्केट लेता है टर्न, जानें कैसे गिरता-चढ़ता है बाजार

सेटलमेंट साइकिल घटाने की हो रही थी मांग

बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ऐसे तमाम निवेदन आ रहे थे जिसमें सेटलमेंट साइकिल को घटाने की मांग की जा रही थी. सेबी ने इन निवेदनों को ध्यान में रखते हुए नया नियम तैयार किया है. सेबी ने एक सर्कुलर जारी करके बताया है कि मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस मसलन स्टॉक एक्सचेंज, क्लीयरिंग कॉरपोरेशन और डिपॉजिटर्स के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है कि स्टॉक एक्सचेंज के पास यह सुविधा होगी कि वह T+1 या T+2 सेटलमेंट साइकिल में से कोई भी ऑफर करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top