बदलते मौसम की वजह से बाल डैमेज होने लगते हैं. ऐसे में आपको अपने बालों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किस तरह से अपने बालों की देखभाल करें.
ज्यादातर लोगों को बालों में कलर करना पसंद होता है. जिसकी वजह से बाल डैमेज हो जाते हैं. जिसकी वजह से हर किसी के मन में एक ही सवाल उठता है कि बालों को डैमेज होने से कैसे बचाएंगे? ऐसे में आपके बालों को सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है चलिए अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे कि आप किस तरह से कलर किये हुए बालों की देखभाल करें.
बालों में तेल लगाएं- बालों की ऑयलिंग कर लें. तेल आपके बालों को नरिश भी करेगा और आपके बालों पर एक लैमिनेशन की तरह काम करता है और आपके बालों को डायरेक्ट डैमेज से भी बचाता है. इसलिए अगर आपके बालों में कलर है तो हफ्ते में 2 बार बालों में तेल जरूर लगाएं.
बालों में ब्रश न करें- कलर किये हुए बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने बालों में हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें बल्कि कंघी का इस्तेमाल करें क्योंकि बालों में ब्रश करने से बाल टूट सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि आप अपने बालों में ब्रश का इस्तेमाल करें.
बालों को ढक कर रखें- अपने बालों को डैमेज से बचाने के लिए और घर से बाहर जाते समय अपने सिर को स्कार्फ आदि से ढक लेने में भलाई है. आप स्कार्फ को अपने सिर पर बांध लें. यह एक अट्रैक्टिव स्टाइल स्टेटमेंट भी रहेगा और आपके बालों को धूप से बचाएगा.
सही शैम्पू का चयन करें- दूसरा मिसकंसेप्शन है कि स्ट्रॉन्ग शैम्पू रंग को तेजी से हटाने में मदद करेगा. हालांकि, यह सच नहीं है. एक माइल्ड शैम्पू का उपयोग करना चाहिए जो पैराबेन और सल्फेट से मुक्त हो और आपके स्कैल्प में प्राकृतिक तेलों के प्रजनन में मदद करता है जिससे आपके बालों को फिर से पोषण और नमी मिलती है.
पानी से बाल अच्छी तरह धोएं- ऐसा माना जाता है कि गुनगुने पानी से बाल धोने से आपके बाल मुलायम होते हैं बल्कि ऐसा नहीं है. बार-बार गर्म पानी से बाल धोने से बाल ड्राय होते हैं. इसलिए बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं.
बालों में कंडीशनर करें- बालों में चिकनाई और चमक बनाए रखने में मदद के लिए एक प्रभावी कंडीशनर या मास्क का उपयोग करने की आवश्यकता होती है. बाल धुलने के बाद कंडीशनर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे फिर नॉर्मल पानी से धो लें और तौलिये से अपने बालों को तुरंत सुखा लें.