गोरखपुर से वाराणसी व कानपुर के लिए हवाई सेवा 27 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। गोरखपुर से वाराणसी के लिए 23 सौ व गोरखपुर से कानपुर जाने के लिए 3060 रुपये किराया रखा गया है।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत 27 मार्च से वाराणसी और कानपुर के लिए शुरु होने जा रही सेवा की तैयारी पूरी हो चुकी है।विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। वाराणसी के लिए 2300 व कानपुर के लिए 3060 रुपये किराया रखा गया है। कोलकाता के लिए दूसरी व बेंगलुरु की सीधी उड़ान अभी अधर में लटकी है।
काेलकाता की दूसरी व बेंगलुरु की फ्लाइट अधर में फंसी
स्पाइस जेट की विमान संख्या (एसजी-2747) 27 मार्च से रोजाना कानपुर से गोरखपुर दोपहर 12.35 पर आएगी और यहां से 12.55 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगी। वहीं विमान संख्या (एसजी-2949) 27 मार्च से रोजाना वाराणसी से गोरखपुर सुबह 9.35 बजे आएगी और 9.55 बजे गोरखपुर से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी। गोरखपुर एयरपोर्ट अथारिटी ने दोनों शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है।
27 मार्च से ही स्पाइस जेट ने कोलाकाता के लिए एक और सेवा शुरू करने की घोषणा की थी लेकिन मामला अभी अधर में है। अप्रैल के पहले सप्ताह में बेंगलुरु के लिए गोरखपुर से सीधी उड़ान शुरू करने की योजना को मंजूरी नहीं मिली है। गोरखपुर से अभी दिल्ली के लिए पांच, मुंबई दो तथा कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, कोलकाता व प्रयागराज के लिए रोजाना एक-एक समेत कुल 11 विमान उड़ान भरते हैं। स्पाइस जेट का 70 सीटर विमान गोरखपुर से रोजाना वाराणसी व कानपुर के लिए उड़ान भरेगा। इस सेवा के साथ ही 27 मार्च से गोरखपुर से उड़ानों की संख्या 13 हो जाएगी।
अब गोरखपुर से रोजाना उड़ान भरेंगे 15 विमान
इन सेवाओं के शुरू होने के बाद गोरखपुर से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या 15 हो जाएगी। बंद चल रही बंगलूरू की फ्लाइट भी 27 मार्च से शुरू होगी। सहारनपुर- बरेली के लिए भी जल्द शुरू होगी उड़ान। स्पाइस जेट की विमान 27 मार्च से रोजाना कानपुर से गोरखपुर दोपहर 12.35 पर आएगा और यहां से 12.55 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगा
विमानों का शेड्यूल
शहर आगमन प्रस्थान
स्पाइस जेट उड़ानें
बेंगलूरू 07:25 07:55
बाम्बे (मुम्बई) 08:25 08:55
वाराणसी 09:35 09:55
दिल्ली 11:15 11:45
कानपुर 12.35 12:55
दिल्ली 17:10 17:30
कोलकाता 19:00 19:30
इंडिगो की उड़ानें
हैदराबाद 13:15 13:45
प्रयागराज 14:35 14:55
दिल्ली 15:25 15:55
कोलकाता 16:35 16:55
बाम्बे (मुम्बई) 18:10 18:40
एयर अलायंस की उड़ानें
दिल्ली (आगमन) 13.30 लखनऊ (प्रस्थान) 14:00
लखनऊ (आगमन) 16:20 दिल्ली (प्रस्थान) 16:40।