All for Joomla All for Webmasters
टेक

Xiaomi ने लॉन्च किया MIJIA एयर कंडीशनर, आवाज से होगा कंट्रोल, जानिए कीमत और फीचर्स

xiaomi

Xiaomi ने MIJIA फ्रेश एयर कंडीशनर वर्टिकल 3 HP लॉन्च किया है. कंपनी ने यह प्रोडक्ट क्राउडफंडिंग के तहत लॉन्च किया है. शाओमी का MIJIA Fresh Air conditioner Vertical 3 HP क्राउड फंडिंग पर 6949 युआन (लगभग 82,700 रुपये) की कीमत पर मिलेगा, जबकि प्रोडक्ट का रिटेल प्राइस 7299 युआन (लगभग 87 हजार रुपये) है. आइए जानते हैं शाओमी के लेटेस्ट एयर कंडीशनर की खास बातें. 

क्या है Xiaomi AC की खास बातें?

MIJIA Fresh Air conditioner Vertical 3 HP  में स्टैंडिंग डिजाइन मिलता है. यानी इसे आप कहीं भी रख सकते हैं. इसमें HEPA फिल्टर और एक कंप्रेशर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे पैनासोनिक ने बनाया है. कंप्रेशर की क्षमता 215 मीटर क्यूब प्रति घंटे की है.

इस एयर कंडीशनर में आपको जोन्ड एयर सप्लाई, हाई टेम्परेचर ड्राइंग और सेल्फ क्लिनिंग जैसे फीचर मिलते हैं. शाओमी के नए प्रोडक्ट में आपको बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी मिलेगी. इसे 30 से 40 स्कॉयर मीटर के रूम में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

आवाज और ऐप से होगा कंट्रोल

इसके अलावा यह प्रोडक्ट MIJIA इकोलॉगिक्ल चेन का हिस्सा है. यानी इस MIJIA एयर कंडीशनर में यूजर्स को Mijia ऐप रिमोट कंट्रोल मिलेगा. साथ ही यूजर्स XiaoAI वॉयस रिमोट कंट्रोल का भी इसतेमाल कर सकेंगे. आपको Mijia इकोलॉगिक के दूसरे फीचर्स भी इसके साथ मिलेंगे. अपीयरेंस की बात करें तो इसमें मेनस्ट्रीम सिलेंड्रिकल डिजाइन दिया गया है. 

30 मार्च से होगा उपलब्ध

इसका डिजाइन शाओमी के पिछले एयर कंडीशनर जैसा ही है. हालांकि, यह प्रोडक्ट अभी शाओमी मॉल पर लिस्ट नहीं हुआ है. इसकी कूलिंग कैपेसिटी और दूसरे फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

कंपनी के पिछले प्रोडक्ट्स की तरह ही इसकी भी क्वालिटी अच्छी होने की उम्मीद है. MIJIA एयर कंडीशनर 30 मार्च को क्राउडफंडिंग पर उपलब्ध होगा. शाओमी ने इस एयर कंडीशनर को चीन में लॉन्च किया है और दूसरे बाजार में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top