All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Forecast Today: दिल्ली-NCR-राजस्थान-हरियाणा-MP और अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम, जानिए सबकुछ

Weather Forecast Latest Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि दरअसल शुष्क चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब, हरियाणा और इसके पास के क्षेत्रों पर बना हुआ है जो गर्मी तेज कर रहा है.

Weather Forecast Latest Update Today: भारत के अधिकतर राज्यों में तेज गर्मी का सिलसिला जारी है. कल बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार गया. मौसम विभाग ने बताया कि दरअसल शुष्क चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब, हरियाणा और इसके पास के क्षेत्रों पर बना हुआ है जो गर्मी तेज कर रहा है. वहीं केरल से आंतरिक कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जिसके चलते केरल, लक्ष्यद्वीप में मध्यम से हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत में सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

इन राज्यों में भीषण लू और गर्म हवाएं चलने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान पश्चिम राजस्थान में लू से भीषण लू की स्थिति बन सकती है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, सौराष्ट्र, कच्छ, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और अन्य क्षेत्रों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है. ये जानकारी स्काईमेट ने दी है.

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अधिकांश हिस्सों में हीट वेव से लेकर गंभीर हीट वेव की स्थिति 31 मार्च को कई हिस्सों में और पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 31 मार्च को जारी रहने की संभावना है. 

बुधवार को कहां कितना था तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बीते बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 39-41.2 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. जबकि महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

भारत भर में कई स्थानों पर तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया : गुजरात – राजकोट (41.3), अमरेली (41.5), भुज (41.8) और सुरेंद्र नगर (41.3); महाराष्ट्र – अमरावती (41.8), वाशिम (42.5), वर्धा (42.8), नागपुर (42.1), ब्रह्मपुरी (41.8) और गोंदिया (41.5), मालेगांव (41.0), सोलापुर (42.8), राजस्थान – गंगानगर (41.3), चुरू (43), बीकानेर (42.5), जैसलमेर (41.8), बाड़मेर (42.7), जोधपुर (41.2), पिलानी (42.8) और कोटा (41.6), मध्य प्रदेश – रतलाम (41.8), ग्वालियर (41.7), राजगढ़ (42.0), खंडवा (42.1), खरगोन (42.4), धार (41.2), खजुराहो (42.4), दमोह (41.8) और सतना (41.2) डिग्री सेल्सियस, आईएमडी डेटा दिखाया. (एजेंसी इनपुट्स)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top