GOLD PRICE TODAY, 31 MARCH 2022: वैश्विक बाजारों की कमजोरी और ऊपरी स्तरों से बिकवाली की वजह से आज सोने-चांदी के भावों में गिरावट देखी जा रही है.
GOLD PRICE TODAY, 31 MARCH 2022: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के भावों (SONE KE BHAV) में गिरावट आते हुए देखी गई है. सोने-चांदी में नरमी ऊपरी स्तरों पर बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोरी की वजह से देखी गई है. एमसीएक्स (MCX) सोना जून वायदा 0.22 फीसदी यानी 113 रुपये की कमजोरी के साथ 51,699 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. जबकि, एसीएक्स चांदी मई वायदा 0.64 फीसदी यानी 433 रुपये की गिरावट के साथ 67,187 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है
यह भी पढ़ें– BEML के विनिवेश ने पकड़ी रफ्तार, नॉन-कोर एसेट के डीमर्जर पर फैसला जल्द
बता दें, 30 मार्च को बाजार बंद होने पर सोना 51,776 रुपये और चांदी वायदा 67,406 रुपये पर बंद हुआ था
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव:
रॉयटर्स के अनुसार, 30 मार्च 2022 को सितंबर 2020 के बाद से सोने की सेफ-हेवन बाइंग में बढ़त देखी गई है. जिससे भावों में उछाल दर्ज किया गया. रूस-यूक्रेन संघर्ष ने सुरक्षित-हेवन धातु की मांग को बढ़ा दिया.
नवीनतम धातु रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,926.46 डॉलर प्रति औंस पर था. इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,931.00 डॉलर पर बंद हुआ. गौरतलब है कि इस तिमाही में अब तक धातु में करीब 5.6 फीसदी और महीने में 1 फीसदी की तेजी आई है. इसके अलावा हाजिर चांदी 0.7 फीसदी गिरकर 24.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई
यह भी पढ़ें– पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में करते हैं निवेश? एक अप्रैल से बदल रहा है ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
जानें- देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 47,640 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 67,400 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,640 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 72,400 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 47,640 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 67,400 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,910 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 71,900 रुपये प्रति किलो पर हैं.