All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC ई-वॉलेट के जरिए चुटकियों में करें रेलवे टिकट की बुकिंग, जानें रजिस्ट्रेशन का आसान प्रोसेस

इस सुविधा को आईआरसीटीसी ने बिना किसी परेशानी के पेमेंट करने की सुविधा के लिए शुरू किया है. ई-वॉलेट के जरिए आप बैंक के पेमेंट गेटवे से बच जाएंगे और जल्द से जल्द टिकट बुक कर सकते हैं.

आजकल रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए कई तरह के विकल्प दिए जा रहे हैं. उन्हीं में से एक विकल्प है आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC eWallet) की सुविधा. यह एक तरह का एडवांस पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं. इसके बाद रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC eWallet) एक तरह का डिजिटल वॉलेट होता है.

ये भी पढ़ें- रात के वक्त ट्रेन में TTE यात्री को नहीं कर सकता परेशान, ट्रेन में सफर करने से पहले जान लें यह रूल्स

इस सुविधा को आईआरसीटीसी ने बिना किसी परेशानी के पेमेंट करने की सुविधा के लिए शुरू किया है. इस ई-वॉलेट के जरिए आप बैंक के पेमेंट गेटवे से बच जाएंगे और जल्द से जल्द टिकट बुक कर सकते हैं. यह तत्काल टिकट की बुकिंग में बहुत मदद करता है.

IRCTC eWallet के जरिए टिकट बुकिंग पर मिलता है यह लाभ-

  • यह आपको जल्द से जल्द सिक्योर ट्रांजैक्शन करने में करता है मदद.
  • यह बुकिंग के वक्त पेमेंट गेटवे के झंझट से मुक्ति दिलाता है और आप जल्द से जल्द टिकट बुक कर सकते हैं.
  • यह आपको Payment Gatewa
  • y चार्जेस को सेव करने में मदद करता है.
  • पेमेंट के दौरान ओटीपी आने में देरी होने की स्थिति में भी यह आपकी मदद करता है.

IRCTC eWallet के खास फीचर्स-

  • ई-वॉलेट के यूजर वेरिफिकेशन के लिए इसे  पैन या आधार नंबर डालना आवश्यक है.
  • टिकट बुकिंग के दौरान आपको ट्रांजेक्शन पासवर्ड/पिन नंबर डालना जरूरी है. इसके बाद ही टिकट की बुकिंग संभव है.
  • इस वॉलेट के जरिए आपने कितने रुपये का पेमेंट करके बुकिंग की है इसकी हिस्ट्री आसानी से चेक कर सकते हैं.

IRCTC eWallet में पैसे जमा करने का तरीका-

  • आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में सबसे पहले यूजर लॉग इन करें.
  • फिर जरूरत का अमाउंट डालें.
  • फिर ऑनलाइन पेमेंट के जरिए वॉलेट में पैसा डालें.
  • इसके बाद आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा जमा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Demat Account KYC: डिमैट-ट्रेडिंग अकाउंट के KYC करने की समय सीमा को 30 जून 2022 तक किया गया एक्सटेंड

टिकट बुकिंग करने का प्रोसेस-

  • सबसे पहले IRCTC आईडी डालकर लॉग इन करें.
  • फिर ‘Plan my travel’ पेज पर क्लिक करें.
  • ई-वॉलेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • पैन या आधार डिटेल डालें.
  • आखिर में 50 रुपये तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन फी जमा करें.
  • इसके बाद ई-वॉलेट में न्यूनतम 100 रुपये जमा कर लें.
  • बुकिंग डिटेल डालकर दो मिनट में टिकट बुकिंग करें. 
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top