एसबीआई कैप से उन परियोजनाओं को ही ‘स्ट्रेस फंड’ जारी होता है, जिनका निर्माण पूरा होने की स्थिति होता है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि स्ट्रेस फंड पाने के लिए और भी बिल्डरों को आगे आना चाहिए.
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (gautam budh nagar) में पंचशील बिल्डटेक (Panchsheel Buildtech) के 1300 फ्लैट खरीदारों और प्राधिकरण के लिए राहत की खबर है. एसबीआई कैप (SBI Cap) ने पंचशील बिल्डटेक के लिए दूसरी किस्त भी जारी कर दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इससे परियोजना को पूरा करने में और तेजी आएगी. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ नरेंद्र भूषण (CEO Narendra Bhushan) ने पंचशील बिल्डटेक के लिए स्ट्रेस फंड जारी होने पर खुशी जताते हुए कहा कि एसबीआई कैप से उन परियोजनाओं को ही ‘स्ट्रेस फंड’ जारी होता है, जिनका निर्माण पूरा होने की स्थिति होता है.
और भी बिल्डरों को आगे आना चाहिए
खबर के मुताबिक, एसबीआई कैप (SBI Cap) पूरी छानबीन करने के बाद ही फंड जारी करता है. उन्होंने कहा कि स्ट्रेस फंड पाने के लिए और भी बिल्डरों को आगे आना चाहिए. सीईओ ने कहा कि फ्लैट खरीदारों को कब्जा दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने स्तर से प्रयास जारी रखेगा. ग्रेनो प्राधिकरण को भी बकाया किस्त के 39.42 करोड़ रुपये मिलेंगे.
ये भी पढ़ें– Demat Account KYC: डिमैट-ट्रेडिंग अकाउंट के KYC करने की समय सीमा को 30 जून 2022 तक किया गया एक्सटेंड
स्ट्रेस फंड से करीब 249 करोड़ रुपये स्वीकृति हुए
पंचशील बिल्डटेक (Panchsheel Buildtech) के लिए स्ट्रेस फंड से करीब 249 करोड़ रुपये स्वीकृति हुए थे, जिसमें अब दूसरी किस्त जारी की गई है. इसकी पहली किस्त सितंबर में ही जारी हो चुकी है. ग्रेटर नोएडा में स्ट्रेस फंड से वित्तीय सहायता पाने वाली यह दूसरी परियोजना है. इससे पहले कैपिटल एथेना परियोजना को वित्तीय सहायता (करीब 165 करोड़ रुपये) मिल रही है. पैसों की कमी के चलते पंचशील बिल्डटेक अपने प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर पा रहा था. इसके करीब 1300 फ्लैट में खरीदारों ने अपनी गाढ़ी कमाई लगा रखी है.
ये भी पढ़ें– PNB कस्टमर्स ध्यान दें! कल के बाद बदल रहा यह बेहद जरूरी नियम, बैंक ने दी जानकारी
रकम चार किस्तों में मिलनी है
फ्लैट खरीदारों को उनका आशियाना दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी कोशिश की और पंचशील बिल्डटेक (Panchsheel Buildtech) को स्ट्रेस फंड से 249 करोड़ रुपये वित्तीय सहायता स्वीकृत हो गई. इस पैसे से बिल्डर अधूरी परियोजना को पूरा कर रहा है और प्राधिकरण को भी अपनी बकाया किस्त प्राप्त होने लगी है. प्राधिकरण के ओएसडी बिल्डर सेल संतोष कुमार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का करीब 135 करोड़ रुपये बकाया है. यह रकम चार किस्तों में मिलनी है. पहली किस्त सितंबर में आ चुकी है. अब दूसरी किस्त करीब 39.42 करोड़ रुपये भी प्राप्त हो गए हैं.