All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बेटी के पैदा होने की खुशी में मां-बाप ने किया ‘अनोखा’ काम, लोग सोच भी नहीं पाते ऐसा

Viral News: कई बार हम छोटी-छोटी खुशियों में परिवार के साथ खुश रह लेते हैं, लेकिन जब मौका बड़ा होता है तो लोग बड़ा भी सोच सकते हैं. कुछ ऐसा ही पुणे के एक परिवार ने करके दिखाया है.

  • बेटी को हेलिकॉप्टर से घर लाने के लिए खर्च कर दिए इतने रुपए
  • बच्ची के पिता ने बताया है कि आखिर क्या थी वजह
  • गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया मां और बच्चे का स्वागत

Viral News: एक बच्ची के जन्म से खुश महाराष्ट्र के पुणे में एक कपल ने हेलिकॉप्टर से घर लाकर उसका भव्य स्वागत किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे के शेलगांव के रहने वाले परिवार ने इस ग्रैंड वेलकम की व्यवस्था की, क्योंकि नवजात शिशु परिवार में पहली लड़की थी. राजलक्ष्मी नाम की बच्ची का जन्म 22 जनवरी को अपनी मां के घर भोसरी में हुआ था और खेड़ के शेलगांव में शिशु को उसके घर पहुंचाने के लिए एक हेलिकॉप्टर किराए पर लिया गया. 

बेटी को हेलिकॉप्टर से घर लाने के लिए खर्च कर दिए इतने रुपए

पेशे से वकील राजलक्ष्मी के पिता विशाल जरेकर ने बताया कि परिवार ने कथित तौर पर हेलिकॉप्टर के लिए 1 लाख रुपये खर्च किए. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विशाल जरेकर ने कहा, ‘हमारे पूरे परिवार में एक भी बेटी नहीं थी. इसलिए, अपनी बेटी की घर वापसी को खास बनाने के लिए हमने 1 लाख रुपये की चॉपर राइड की व्यवस्था की.’ जरेकर ने कहा कि हेलिकॉप्टर शेलगांव में उनके खेत पर तैयार किए गए एक अस्थायी हेलीपैड पर उतरा.

बच्ची के पिता ने बताया है कि आखिर क्या थी वजह

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे घर में लंबे समय के बाद एक बच्ची का जन्म हुआ है और खुशी अपार है. इसलिए, मैं और मेरी पत्नी 2 अप्रैल को एक हेलिकॉप्टर में राजलक्ष्मी को घर ले आए. हम आशीर्वाद लेने जेजुरी गए, लेकिन हमें उतरने की अनुमति नहीं थी, इसलिए हमने आसमान से प्रार्थना की.’

गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया मां और बच्चे का स्वागत

इतना ही नहीं, लड़की के स्वागत के लिए फूलों की माला भी रखी गई. मां और बच्चे का स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया. इस दौरान गांव में हेलिकॉप्टर को उतरते देखने और बच्ची को देखने के लिए ग्रामीण भी मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर जब यह खबर फैली तो नेटिजन्स को पिता का यह तरीका बेहद पसंद आया और अद्भुत तरीके से एक लड़की के जन्म का जश्न मनाने के लिए कपल की सराहना की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top