Multibagger Penny Stock : शेयर बाजार आपको रातोंरात मालदार और कंगाल दोनों कर सकता है. कई बार शेयर (Stocks) में अचानक आने वाली तेजी आपको बंपर फायदा दे सकती है. लेकिन यदि किसी शेयर में तेज गिरावट आई तो यह आपको नुकसान भी दे सकती है.
नई दिल्ली : Multibagger Penny Stock : शेयर बाजार आपको रातोंरात मालदार और कंगाल दोनों कर सकता है. कई बार शेयर (Stocks) में अचानक आने वाली तेजी आपको बंपर फायदा दे सकती है. लेकिन यदि किसी शेयर में तेज गिरावट आई तो यह आपको नुकसान भी दे सकती है. इसलिए कहा भी जाता है जिसने शेयर बाजार की बारीकियां समझ लीं, उसकी हजारों की रकम लाखों में बदल सकती है.
इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न
साल 2021 में कई शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. यहां हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप के उस शेयर की जिसने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. टाटा ग्रुप का यह शेयर टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd.) का है. टाटा के इस शेयर ने बतौर ब्रांड भरोसा जीतने के साथ निवेशकों की झोली भी भरी है.
एक लाख बन गए साढ़े 10 करोड़ से ज्यादा
कंपनी के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वाले आज साढ़े 10 करोड़ से भी ज्यादा के मालिक हैं. टाइटन कंपनी के शेयर ने 20 साल में निवेशकों को एक हजार गुने से ज्यादा का रिटर्न दिया है. Titan कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार (12 अप्रैल) को 2.20 लाख करोड़ रुपये था.
…जब 2.35 रुपये का था शेयर
टाइटन कंपनी लिमिटेड देश के नामी टाटा ग्रुप (Tata Group) और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) का ज्वाइंट वेंचर है. 8 मार्च 2002 को NSE में टाइटन के शेयर का मूल्य 2.35 रुपये था. 12 अप्रैल को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर 2,485 रुपये पर बंद हुआ.
52 हफ्ते का रिकॉर्ड 2,768 रुपये
इस तरह टाइटन कंपनी के शेयर ने 20 साल में 2.35 रुपये को 2,485 रुपये बना दिया. 52 हफ्ते में इस शेयर का 2,768 रुपये का रिकॉर्ड है. यदि आपने इस शेयर में 8 मार्च 2002 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आपको 42,553 शेयर मिलते. आज इन शेयर यूनिट की कीमत बढ़कर 10.57 करोड़ रुपये हो जाती.
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)