CNG-PNG Price Hike: महानगर गैस लिमिटेड की ओर से बढ़ाई गई कीमतों के बाद सीएनजी की कीमत 72 रुपए प्रति किलो और PNG का भाव 45.50/SCM रुपए हो गया है.
CNG-PNG Price Hike: मुंबईकरों के लिए जरूरी खबर है. मुंबई और उसके आस-पास इलाकों में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी कि CNG और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. महानगर गैस लिमिटेड की ओर से बढ़ाई गई कीमतों के बाद सीएनजी की कीमत 72 रुपए प्रति किलो और PNG का भाव 45.50/SCM रुपए हो गया है. बता दें कि सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) की बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई है. महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 5 रुपए प्रति किलो और पीएनजी के भाव में 4.5 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोतरी की है.
ये भी पढ़ें- Personal vs Gold Loan: पर्सनल और गोल्ड लोन में कौन सा विकल्प चुनना है बेहतर, जानें फर्क
पहले भी बढ़ाए थे दाम
बता दें कि महानगर गैस लिमिटेड ने कुछ दिन पहले भी CNG की कीमत में 7 रुपए और पीएनजी के दाम में 5 रुपए की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. वहीं 1 अप्रैल को राज्य सरकार ने ईंधनों से VAT को 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी कर दिया था तब एमजीएल ने सीएनजी की खुदरा कीमतों में 6 रुपए प्रति किलोग्राम और पीएनजी के लिए 3.5 रुपए प्रति यूनिट की कमी की थी.
ये भी पढ़ें- नींबू के दाम: क्या तेल की कीमतें बढ़ने से ही बढ़ रहे हैं नींबू के भाव या इसके पीछे है कोई और कारण, जानें- यहां
इसके बाद 7 अप्रैल को महानगर गैस लिमिटेड ने ईंधन की कीमतों में 7 रुपए और 5 रुपए की बढ़ोतरी की थी. 6 अप्रैल के आज महानगर गैस लिमिटेड ने एक बार फिर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया है.