बैंक वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप 1001 रुपये से 3000 रुपये तक की राशि आईसीआईसीआई पे लेटर के रूप में यूज करते हैं तो आपको 100 रुपये सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा.
ICICI PayLater Service: अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का पे लेटर सर्विस (ICICI PayLater Service) का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जो ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के पे लेटर सर्विस का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अब इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज (Service Charge) देना पड़ेगा. इससे पहले ग्राहकों को इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. बैंक ने अलग-अलग राशि के हिसाब से सर्विस चार्ज तय किया है. बैंक का यह नियम अप्रैल से ICICI PayLater सर्विस का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए है.
ये भी पढ़ें- Uber Ola Hikes Prices: महंगे पेट्रोल डीजल और सीएनजी का असर, Uber-Ola की सवारी हुई महंगी
ग्राहकों को देना होगा इतना चार्ज
ICICI PayLater सर्विस के बारे में बैंक ने अपनी वेबसाइट जानकारी दी है. इस जानकारी के अनुसार अगर कोई ग्राहक 1000 रुपये तक आईसीआईसीआई पे लेटर सर्विस का इस्तेमाल करता है तो उसे किसी तरह का सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. वहीं 1001 रुपये का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सर्विस चार्ज देना होगा.
बैंक वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप 1001 रुपये से 3000 रुपये तक की राशि आईसीआईसीआई पे लेटर के रूप में यूज करते हैं तो आपको 100 रुपये सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा. वहीं 3001 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक की राशि पर आपको 200 रुपये बतौर सर्विस चार्ज देना होगा. वहीं 6001 रुपये की राशि से लेकर 9000 रुपये की राशि पर ICICI PayLater सर्विस यूजर्स को 300 रुपये सर्विस चार्ज देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें– Bullet Train in India: बुलेट ट्रेन पर बड़ी खुशखबरी, जानें आप कब से कर सकेंगे यात्रा?
ICICI PayLater सुविधा क्या है?
बता दें कि ICICI PayLater सर्विस एक तरह की क्रेडिट सर्विस है जिसके अनुसार आप पहले खर्च कर सकते हैं इसके बाद आपको इसका बिल देना होगा. इस सर्विस का इस्तेमाल करने बाद ग्राहकों को 30 से 45 दिनों के अंदर आपको पैसे चुकाने होते हैं. इस सर्विस की मदद से वह ग्राहक भी शॉपिंग कर सकते हैं जिनके पास फिलहाल अकाउंट में पैसे नहीं हैं. बैंक ग्राहकों को ICICI PayLater का इस्तेमाल UPI और नेट बैंकिंग दोनों के द्वारा कर सकते हैं. इस सर्विस को ग्राहक iMobile ऐप,इंटरनेट बैंकिंग और पॉकेट्स ऐप के जरिए एक्टिव कर सकते हैं.