All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Prices : सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 51 हजार से नीचे आया भाव, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का लेटेस्‍ट रेट

gold

ग्‍लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट की वजह से आज सुबह सोने का वायदा भाव 51 हजार से भी नीचे चला गया. शादियों का सीजन होने के बावजूद सोने और चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट दिख रही है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि डॉलर में आ रही मजबूती और फेड रिजर्व के ब्‍याज दरें बढ़ाने के संकेतों के बाद से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है.

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में सुस्‍ती के कारण बृहस्‍पतिवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दिखी. सोना गिरकर 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे आ गया, जबकि चांदी 64 हजार से कम पर बिक रही है.

ये भी पढ़ेंCryptocurrency Rate Today : बिटकॉइन और इथीरियम में तेजी, डॉजकॉइन में गिरावट जारी

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव आज सुबह 242 रुपये गिरकर 50,957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने का यह भाव 5 जून की बोली पर आधारित है. इससे पहले एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 51,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. पिछले कई कारोबारी सत्र से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. देखा जाए तो अपने पीक से सोना करीब 5,000 रुपये सस्‍ता बिक रहा है.

चांदी की भी चमक घटी
MCX पर आज सुबह चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई. चांदी का जून का वायदा भाव 780 रुपये गिरकर 64 हजार से नीचे चला गया. सुबह के कारोबार में चांदी 63,900 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही थी. इससे पहले एक्‍सचेंज पर चांदी का भाव 63,966 रुपये पर खुला था. पिछले कुछ कारोबारी सत्र में चांदी की कीमतों में भी लगातार गिरावट दिखी है.

ग्‍लोबल मार्केट में दो महीने के निचले स्‍तर पर सोना
ग्‍लोबल मार्केट में सोने के हाजिर भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोना अभी दो महीने के निचले स्‍तर पर बिक रहा है. आज के कारोबार में सोने का हाजिर भाव 0.20 फीसदी गिरकर 1,882.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यह 24 फरवरी के बाद सोने का सबसे निचला स्‍तर है. इससे पहले अमेरिकी बाजार में सोने का वायदा भाव भी 0.40 फीसदी गिरकर 1,881.40 डॉलर प्रति औंस तक चला गया.

ग्‍लोबल मार्केट में चांदी का भाव भी नीचे गिरा है और आज के कारोबार में हाजिर मूल्‍य 0.10 फीसदी टूटकर 23.26 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. चांदी के अलावा प्‍लेटिनम के भाव में 0.40 फीसदी कमी आई और यह 914.17 डॉलर पर बिक रहा है. पैलेडियम भी 1.2 फीसदी सस्‍ता होकर 2,228.75 डॉलर के भाव पर आ गया.

ये भी पढ़ें PNB One App: पीएनबी में ओपन करना है FD अकाउंट तो फॉलो करें यह आसन प्रोसेस, घर बैठे होगा काम!

इसलिए टूट रही पीली धातु
दरअसल, अमेरिकी डॉलर में करीब दो साल की तेजी दिख रही है. इसके अलावा महंगाई को काबू करने के लिए अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्‍याज दरें बढ़ाने का भी संकेत दिया है. इससे निवेशकों को अन्‍य विकल्‍पों से ज्‍यादा रिटर्न की उम्‍मीद जगी है और उन्‍होंने सोने से पैसा निकालना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत दो महीने के निचले स्‍तर पर चली गई, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top